कोण्डागांव

छात्रावास एकता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम
05-Feb-2024 9:01 PM
छात्रावास एकता दिवस  पर रंगारंग कार्यक्रम

विधायक ने की रंगमंच निर्माण की घोषणा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 फरवरी।  जिला मुख्यालय  में संयुक्त छात्रावास  एकता दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक लता उसेंडी, अध्यक्षता डॉ. सी आर पटेल प्राचार्य शास गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव ने की।

विशिष्ठ अतिथि बद्रीश सुखदेवे (सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कोंडागांव), बालसिंह बघेल (जिला पंचायत सदस्य), मनोहर साहू (जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोण्डागांव ) डॉ. किरण नूरेटी (सहायक प्राध्यापक) एसबी कन्नौज़े (जिला संगठक अधिकारी एनएसएस) एस आर यादव (सहायक प्राध्यापक) चंद्रकला कोर्राम (प्राचार्य शास उच्च कन्या माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव) जंगो रायतार इंग्लिश मीडियम स्कूल मसोरा के प्राचार्य एवं संचालक निर्मल शोरी, बंगा राम सोढ़ी (जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव) पनकु राम नेताम(ब्लॉक अध्यक्ष कोंडागांव) अंकुश जैन,जितेंद्र सुराना, प्रदीप साहू रहे। 

मुख्य अतिथि विधायक लता उसेंडी ने छात्रावास की समस्याओं को निवारण एवं रंगमंच निर्माण करने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने छात्रावास जीवन की गरिमामय बात कही एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  छात्रावास एकता दिवस की बधाई दी। 

शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया,  जिसमें छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और  उन्हें अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम की समापन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news