राजनांदगांव

भाजपा सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ का दावा हो रहा खोखला साबित - महेन्द्र
06-Feb-2024 2:37 PM
भाजपा सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ का दावा हो रहा खोखला साबित - महेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण महामंत्री महेंद्र यादव ने भाजपा सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ को खोखला दावा बताया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जुमलेबाजी कर छत्तीसगढिय़ा जनता को ठगा गया है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना, किसानों को 31 सौ रुपए धान का मूल्य अब तक नहीं मिल सका है। यही नहीं महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए देने के दावों से मुकरने सरकार तरह-तरह की जुगत लगा रही है, जो कि सरासर वायदा खिलाफी है। 

जिपं सदस्य यादव ने कहा कि चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा ने छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपए देने का दावा किया था। केंद्रीय मंत्रियों ने सभाओं में इस वायदे को बार-बार दोहराया था। सरकार बनने के दो महीने बाद तक इस योजना का कोई लाभ भाजपा हितग्राहियों को नहीं दे सकी है। यही नहीं अब महतारी वंदन योजना को लागू किए जाने पर इसमें हितग्राहियों के लिए मानदंड निर्धारित कर दिए गए हैं। जिससे प्रदेश की लाखों महिलाएं इससे वंचित हो जाएंगी और तो और इस योजना से जुडऩे के लिए दस्तावेजी प्रक्रिया को जटिल बनाकर महिलाओं को इस योजना से दूर किए जाने और उन्हें परेशान किए जाने का षडय़ंत्र किया जा रहा है।

‘मोदी की गारंटी’ को लेकर महेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के किसान भी अब तक 31 सौ रुपए के मान से प्रति क्विंटल धान के भुगतान की राह ताक रहे हैं। भाजपा ने भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनते ही किसानों को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही नहीं पूर्ववर्ती सरकार की धान की राशि की चौथी किस्त भी भाजपा ने रोक दी है। जिससे किसान दुखी हैं और इससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से रिमोट से ऑपरेट हो रही प्रदेश की भाजपा सरकार अपने शुरूआती कार्यकाल में ही लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई है। योजनाओं का बंटाधार किए जाने से भी उनके मंसूबे साफ हो चुके हैं। सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं, जो खुद कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। ये बेहद दुखद है कि छत्तीसगढ़ को ऐसा नेतृत्व मिला है, जो कि कठपुतली की तरह है। इससे प्रदेश के हितों से समझौता होने की आशंका को बल मिला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news