कोण्डागांव

अजा के लिए पुलिस भर्ती में ऊंचाई छूट की मांग
06-Feb-2024 10:11 PM
अजा के लिए पुलिस भर्ती में ऊंचाई छूट की मांग

अंदकुरी गांडा समाज ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 फरवरी। आज बस्तर संभाग के अनुसूचित जाति वर्ग हेतु पुलिस भर्ती में ऊंचाई छूट के लिए अंदकुरी गांडा समाज समन्वयक समिति जिला कोंडागांव ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

 ज्ञात हो कि छतीसगढ़ पुलिस विभाग में भर्ती निकाला गया है, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर किया गया है। बस्तर संभाग अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की ऊंचाई अनुसूचित जनजाति के बराबर या 5 सेंटीमीटर का अंतराल में रहता था । परंतु छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जो विज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव कर बस्तर संभाग में सामान्य वर्ग के  बराबर ऊंचाई को 168 सेंटीमीटर रखा गया है ।

यह खेद का विषय है कि बस्तर संभाग की स्थानीय युवा पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए रात दिन एक करके तैयारी करते रहता है । भर्ती के शुरुआत में ही उसकी ऊंचाई में काट दिया जाता है तथा कोंडागांव जिला में केवल इस भर्ती में चार ही पद निकल गया है । जबकि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग को 13 फीसदी आरक्षण प्रदान किया गया है । कोंडागांव जिला में अनुसूचित जाति वर्ग को केवल 3 या 4 प्रतिशत ही दिया जाता है । यह भर्ती रोष्टर के अनुसार तथा जनसंख्या के अनुसार नहीं निकाला गया है । जिसमें हम अनुसूचित जाति वर्ग के अंदकुरी गांडा समाज समन्वयक समिति जिला कोंडागांव के लोग खेद व्यक्त करते हैं ।

इस संबंध में अंदकुरी गांडा समाज के अनुसूचित जाति वर्ग के लोग 6 फरवरी को कलेक्टर के माध्यम से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा  को ज्ञापन सौंपा। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा गया।

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की मांग है कि जो बस्तर संभाग में वर्षों से स्थानीय अनुसूचित जाति वर्ग निवासरत करते हैं और अनुसूचित जाति वर्ग का जो पहले भर्ती निकाला जाता था ।  उसमें अनुसूचित जनजाति के बराबर या 5 सेंटीमीटर का अंतराल रहता था परंतु आज यह जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भर्ती निकल गया है, उसमें अनुसूचित जाति वर्ग को सामान्य वर्ग के बराबर रखा गया है अनुसूचित जाति वर्ग का यही मांग है कि ऊंचाई में पुलिस विभाग द्वारा जो ज्ञापन निकाला गया है । उसमें 158 या 163 सेंटीमीटर किया जाए। 

इस दौरान अन्दकुरी गांडा समाज के प्रदेश सचिव अनिल कोर्राम, अन्दकुरी गांडा समाज के जिला अध्यक्ष करन कोर्राम, जिला युवा अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार नाग, प्रदेश युवा सदस्य पवन मरकाम,  कोंडागांव ब्लॉक सह सचिव सुनिल बघेल, ब्लॉक प्रतिनिधि धरम बघेल, महात्मा गांधी वार्ड मंडल सचिव रितेश कोर्राम, युवा ब्लॉक अध्यक्ष बड़ेराजपुर सतानंद कुलदीप और समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news