कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन
06-Feb-2024 10:12 PM
कन्या महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन

कोण्डागांव, 6 फरवरी। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव में 5 फरवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन के मार्गदर्शन  एवं अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य के द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं  महाविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन को पढ़ा गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि आर. के. जैन पूर्व रा.से.यो. जिला संगठक द्वारा आशीर्वचन  स्वरुप महाविद्यालय के छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ साथ हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय मर्दापाल से दुलेश्वर  रावटे एवं मीडिया  से  शंभू यादव, बंकिम शाना, चंदन विश्वास,  फागु यादव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं का काफी उत्साहवर्धन किया।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर  कई प्रतियोगिताएं जैसे- मेहंदी,  रंगोली, कबाड़ से जुगाड़ एवं व्यंजन प्रतियोगिता एवं साँस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया, साथ ही गत  वर्ष  के छात्राओं को  वार्षिक परीक्षा में  प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं एनएनएस के बेस्ट  वॉलंटियर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

 कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश कुमार नेताम एवं अनिक्षा अंचल सोनी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम का समापन शारदा मरकाम के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रगान गाकर किया गया।

 कार्यक्रम में  देवनारायण सिंह,  निधि जैन,  सरिता तारम,  महेंदर सिंह, क्रीड़ा अधिकारी सुनील देव जोशी  अतिथि व्याख्याता गायत्री वर्मा,  गायत्री पोर्ते, कुमारेश तालुकदार  सहायक ग्रेड 03 - योगेश समरथ , कुमति कश्यप एवं महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news