बस्तर

महतारी वंदन योजना का बन रहा फर्जी साईट, अफसरों की अपील ऑनलाइन न करें आवेदन
07-Feb-2024 3:27 PM
महतारी वंदन योजना का बन रहा फर्जी साईट,  अफसरों की अपील ऑनलाइन न करें आवेदन

वर्तमान में केवल ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 7 फरवरी।
राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आर्थिक स्वालम्बन सहित उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना 2024 लागू की गई है, जिसके तहत् बस्तर जिले में 5 फरवरी से 20 फरवरी  तक सभी निकायों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष शिविरों में आवेदन लेना शुरू हो गया है, अभी सभी निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ऑफलाईन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगदलपुर ने बताया कि योजना को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है तथा फर्जी साईट https://www.mahatarivandanyoujna.info/beneficiary&appl 4 नाम से वायरल हो रहा है। अत फर्जी साईड में कोई भी हितग्राही अपना फार्म न भरें। 

उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि महतारी वंदन योजना वर्तमान में नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इन शिविरों में जाकर ऑफलाइन आवेदन भरा जा सकता है।

उक्त विशेष शिविरों में आवेदन पत्र भरने के लिए स्थानीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए निवासरत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत, नगर निगम कार्यालय अथवा जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं तथा सही जानकारी प्राप्त कर फार्म भर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news