महासमुन्द

कबड्डी: बिलासपुर-नांदगांव ने मारी बाजी
13-Feb-2024 3:46 PM
कबड्डी: बिलासपुर-नांदगांव ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा,13 फरवरी। 
जय चंडी खेल एवं कला क्लब बागबाहरा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में बिलासपुर ने बाजी मारी, दूसरे स्थान में दिल्ली रही, तीसरे स्थान पर बी.बी.एस. हरियाणा एवं चतुर्थ स्थान पर अंगुल(ओडिशा) ने विजय प्राप्त की।
 इसी तरह महिला वर्ग में राजनांदगांव ने प्रथम पुरस्कार जीता, दूसरे स्थान पर पेंड्रा, तीसरे नंबर पर राजकोट(गुजरात) एवं चौथा पुरुस्कार स्मार्ट हरियाणा ने जीता।

पुरूष वर्ग का प्रथम पुरस्कार स्व.लालता प्रसाद गुप्ता की स्मृति में 51000/ रुपये किशोर गुप्ता के द्वारा, दूसरा पुरुस्कार 35000/रुपये महावीर ट्रेडर्स (प्रतीक जैन) के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 21000/रुपये न्यू शु स्टार (मो रफीक मेमन) के द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार 11000/रुपये स्व देवकी बाई, थानुराम साहू की स्मृति में पोखराज साहू,मोतीलाल साहू के द्वारा, महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्व. हरबंश लाल बग्गा की स्मृति में 51000/रुपये, बग्गा परिवार बागबाहरा के द्वारा, दूसरा पुरस्कार 35000/ रुपये,  स्व. राजकुमारी सोनी की स्मृति में राजेश सोनी, रोशन सोनी के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 21000/रुपये, स्व. सुरजा बाई चौहान की स्मृति में संतोष चौहान, धनराज चौहान द्वारा एवं चतुर्थ पुरस्कार 11000/, स्व. लक्ष्मीचंद चंद्राकर की स्मृति में रवि चंद्राकर द्वारा दिया गया।

इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आनंद बागबाहरा नगर के साथ साथ ग्रामीण अंचल के दर्शकों ने भी लिया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में समिति के सदस्यों के अलावा पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

समिति के सक्रिय सदस्यों में विवेकानंद ठाकुर, अशोक अग्रवाल, दीपक यादव,नवनीत सलूजा,उदय चंदेल(जित्तू),नीरज सोनी,ताम्रध्वज छोटू बघेल,बलराम ठाकुर,भावेश पुरोहित, मेघराज साहू,प्रकाश दास मानिकपुरी,अशोक दीप, रामलाल निषाद, अमन श्रीवास्तव, मांगीलाल जैन,नीरज वर्मा,जयकिशन देवांगन, दुर्गाशंकर दुबे, दुला राजपूत,रवि चंद्राकर,जित्तू पटेल,प्रशांत पटनायक,लोकेश उइके आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आभार  व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news