महासमुन्द

पिरदा कॉलेज में रोजगार मार्गदर्शन पर सेमिनार
13-Feb-2024 3:57 PM
पिरदा कॉलेज में रोजगार मार्गदर्शन पर सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 फरवरी।
शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा में प्राचार्य बीएल पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन एवं रोजगार मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु रोजगार मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर पाथ आईएएस अकादमी के संचालक डॉ. हामिद खान उपस्थित रहे। 

रोजगार मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के संयोजक एवं हिंदी के सहायक प्राध्यापक अंकित भोई ने मंच संचालन करते हुए वक्ता डॉ.हामिद खान के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान प्रतियोगी परिस्थितियों से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। डा. हामिद खान ने निजी एवं सरकारी क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कैरियर निर्माण हेतु आवश्यक बुनियादी कौशल की महत्ता पर व्याख्यान दिया।

डा. हामिद खान ने छत्तीसगढ़ एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा योजनाए पाठ्यक्रम एवं समय के साथ बदलते प्रश्नों की संरचना का विश्लेषण प्रस्तुत किया। व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों ने अपना संशय.समाधान करने के लिए वक्ता से प्रश्न किये। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने आभार प्रदर्शन किया। डॉ.खान ने महाविद्यालय परिवार को शिक्षण सामग्री का एक सेट उपहार स्वरुप प्रदान किया एवं विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर.शैक्षणिक स्टाफ के साथ-साथ शताधिक संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news