महासमुन्द

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न
13-Feb-2024 4:01 PM
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न

बारी-बारी ल छत्तीसगढ़ी मं कहिथे?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13फरवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 रविवार को जिले के निर्धारित 17 केंद्रों में दो पालियों में ली। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान का पर्चा हुआ। द्वितीय पाली में 3 से 5 बजे तक एप्टीट्यूट की परीक्षा हुई।

पहले प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ में रोका.छेका अभियान कब शुरू किया गया, छत्तीसगढ़ के प्रथम उपमुख्यमंत्री कौन हैं, प्रतिवर्ष किस तिथि को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाते हैं, कप्पल पंडुम किस जनजाति की स्त्रियां मनाती हैं, संगीत श्रेणी में किस भारतीय शहर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में जोड़ा है, हिमालय की सबसे बाहरी शृंखला को क्या कहते हैं, जैसे प्रश्न पूछे गए। 

दूसरे प्रश्न पत्र में बारी-बारी ल छत्तीसगढ़ी मं कहिथे, कोसा या कच्चा रेशम के साड़ी या धोती ला छत्तीसगढ़ी मं कहिथे, जैसे प्रश्न पूछे गए। पहली पाली की सामान्य ज्ञान व दूसरी पाली की एप्टीट्यूट की परीक्षा में 100-100 प्रश्न पूछे गए थे। माइनस मार्किंग का डर भी अभ्यर्थियों को परेशान करता रहा। अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने माइनस मार्किंग की डर से जो सही लगा वही प्रश्न हल किए। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 4283 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन पहली पाली में 3094 ही उपस्थित रहे। जबकि 1189 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में 3061 उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news