महासमुन्द

आधी रात गांव में लहराई तलवार-लाठियां, चार-पांच घरों के दरवाजे तोड़, एक घर में आग लगा दी, शिकायत लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण
14-Feb-2024 1:26 PM
आधी रात गांव में लहराई तलवार-लाठियां, चार-पांच घरों के दरवाजे तोड़, एक घर में आग लगा दी, शिकायत लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण

जिस घर में आग लगाई गई,वहीं से शराब बेचा जा रहा था-ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,14 फरवरी।
बीती रात कानेकेरा में तीन-चार युवकों ने तलवार और लाठी लेकर गांव में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने गांव के चार-पांच घरों के दरवाजे भी तोड़े। जिस घर से शराब की अवैध बिक्री करते थे, उसमें आग लगा दी। इसकी शिकायत करने आज अल सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। मामले में पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। 

कनेकेरा सरपंच नीलकंठ साहू ने आरोप लगाया है कि महादेव घाट के एक घर में कुछ लोग रहते हैं, और ये गांव सहित आसपास के इलाके में शराब तथा गांजे की अवैध बिक्री सहित अनेक अवैध काम करते हैं। कल रात हुई घटना के बाद महिला-पुरुष सहित दर्जनों ग्रामीण अवैध मकान को तोडऩे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। गांव वालों का कहना है कि ये युवक अवैधानिक काम करते हैं जिसकी कई बार शिकायत थाने में की जा चुकी है। 

गांव वालों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने से नाराज युवकों ने सोमवार रात साथियों के साथ मिलकर तलवार और लाठी लेकर पहुंचा और सरपंच के घर के साथ गांव के कुछ घरों के दरवाजे तोडऩे की कोशिश की, गांव वालों को डराया धमकाया। इसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। कल सुबह होते ही गांव में एक बैठक हुई और ग्रामीण समूह में थाने पहुंचे और इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। 

कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम का कहना है कि कल सुबह कनेकेरा के कोतवाली पहुंचे थे, उनकी शिकायत पर युवकों की तलाश की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी के मुताबिक शहर से 8 किलोमीटर दूर गांव कनेकेरा में रात कुछ युुवकों ने तलवार लहरा कर ग्रामीणों को भयभीत किया है। एक घर को आग के हवाले भी कर दिया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे दहशत में रात गुजारी और सुबह मामले की जानकारी सिटी कोतवाली को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मैं खुद अजाक डीएसपी त्रिपाठी और महासमुंद तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई के साथ गांव पहुंची थी। ग्रामीणों में मामले को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी उक्त युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन तब पुलिस ने कार्रवाई तो की लेकिन खाना पूर्ति के लिए। इसी का खामियाजा बीती रात्रि ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। अब वे तलवार लहराकर ग्रामीणों को डराने धमकाने लगे हैं। एक घर में आग लगा दी गई है। जिस घर में आग लगाई गई है,वह घर आरोपी की बहन का है। 
पुलिस ने मामले में कहा है कि घर का मालिक कौन है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। घर मालिक थाने आकर सूचित करेगा उसके बाद मामले में पुलिस जांच शुरू करेगी। ग्रामीणों का कहना है जिस घर में आग लगाई गई है उसी घर से शराब बेचा जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि घटना की शिकायत पर पुलिस पंकज मिश्रा के घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उक्त मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना है। जिसका उपयोग पंकज अवैध कामों के लिए करता है। परसों रात हुई घटना के बाद महिला.पुरुष सहित दर्जनों ग्रामीण अवैध मकान को तोडऩे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ग्रामीणों ने अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए आवेदन दिया है। जिस पर तहसीलदार ने तीन दिन का नोटिस भी दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news