महासमुन्द

शेर गांव में शीघ्र होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण-विनोद चंद्राकर
14-Feb-2024 2:36 PM
शेर गांव में शीघ्र होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण-विनोद चंद्राकर

पूर्व संसदीय सचिव के प्रयासों से मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 फरवरी।
पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बताया कि ग्राम शेर में शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान के बाद अवर सचिव ने उक्ताशय का आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेर के लिए 12 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पूर्व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वीकृति प्रदान करने निवेदन किया था।

श्री चंद्राकर ने बताया कि 15 दिसंबर 2022 को भेंट मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम शेर पहुंचे थे। तब श्री चंद्राकर ने शेर गांव में विद्युत सब स्टेशन, हाई स्कूल के लिए अतिरिक्त भवन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता बताते हुए श्री बघेल से निवेदन किया था। उक्त कार्यों की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री प्रदान करने आश्वस्त किया था। पश्चात सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया था तथा हाई स्कूल के लिए अतिरिक्त भवन की स्वीकृति भी हो चुकी थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रक्रियाधीन थी। वर्तमान जारी आदेश के अनुसार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 12 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें एक चिकित्साधिकारी, एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक, एक फ ार्मासिस्ट,  3 स्टाफ नर्स, 1 लैब टैिक्नशियन, 1 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1 सहायक ग्रेड.3, 1 वार्ड ब्वॉय, आया के 2 पदों की स्वीकृति मिली है। श्री चंद्राकर ने कहा कि ग्राम शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिलने से ग्राम शेर सहित आसपास के ग्रामों के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news