महासमुन्द

सिरपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
14-Feb-2024 2:39 PM
 सिरपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

महासमुंद,14 फरवरी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय.सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जन शिकायत, मुख्यमंत्री जन चौपाल, पीएमओ पोर्टल एवं कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त जन शिकायतों, जनसमस्याओं एवं मांगों की जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए हंै। श्री मलिक ने कहा है कि जिला स्तर पर निराकरण नहीं होने की स्थिति में आवेदक को वस्तुस्थिति से अवगत कराने और प्रकरण निराकरण होने के बाद टीएल सूची से विलोपित कराने के निर्देश दिए। बैठक में सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। सिरपुर महोत्सव 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

बैठक में उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत समर्थन मूल्य में बेचे गए समस्त पंजीकृत किसानों को अनिवार्य पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने धान बेचा है। उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि से अनिवार्यत: जोडें़ और उनका ईकेवाईसी भी पूर्ण करें। इसके लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण के संबंध में गांव में मुनादी कर शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा जारी एप्प के माध्यम से पंजीयन करें तथा अपने पंचायत सचिव, वार्ड मोहर्रिर अथवा उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता की सहायता लें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों में 17 से 21 वर्ष के जो बच्चे अध्ययनरत हंै अथवा उस आयु वर्ग में शामिल हैं, ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर शारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेष कैम्प लगाकर तैयार करें।

उन्होंने सभी विभागों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए पीपीईएस सॉफ्टवेयर में अपडेशन के निर्देश दिए। साथ ही आरटीआई पोर्टल में भी विभागों को ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महतारी वंदन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जाति प्रमाण पत्र, नोनी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर निर्भय साहू, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू,सृष्टि चंद्राकर, जनपद सीईओ मिषा कोसले, डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन, मनोज खांडे, आशीष कर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news