महासमुन्द

कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट का वितरण
15-Feb-2024 1:51 PM
कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट का वितरण

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गेल इंडिया लिमिटेड और यूनीसेड संस्था की पहल

महासमुंद,15 फरवरी। भारत सरकार की ओर से चल रही एक अनूठी योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जनपद महासमुंद में कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने हेतु गेल इंडिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनीसेड के द्वारा 18800 सुपोषण किट वितरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रशंसनीय प्रयास के साथ-साथ आयुष्मान भारत की स्वास्थ्य संचालित पहल करने हेतु यूनीसेड ने गेल इंडिया लिमिटेड के साथ एक अनुबंध किया है। जिसके क्रियान्वयन के लिए यूनीसेड ने गेल इंडिया लिमिटेड के साथ नवंबर में अनुबंध किया है।

 गेल इंडिया लिमिटेड के द्वारा समर्थित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 0 से छ: साल तक के बच्चो के लिए 18800 सुपोषण किट और गर्भवती महिलाओं के लिए पूरे जनपद में चलाने की योजना है। जिसके तहत जनपद के विकासखंड में कुपोषित बच्चों के लिए पोषण किट्स का वितरण किया जाएगा। सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रयास से इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और जन-जन तक निरोगी काया को स्वस्थ रखने का संदेश पहुंचाना है। कुपोषण किट में बच्चों को सुपोषित आहार के साथ-साथ 12 प्रकार की आदि सामग्री वितरित की जाएगी। सुपोषण किट में संतुलित आहार प्रदान किया जाएगा। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत गेल इंडिया लिमिटेड और यूनीसेड द्वारा आयोजित भव्य स्वास्थ्य तथा सभी लाभार्थियों को सुपोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी। जमीनी स्तर पर जनता के व्यापक कल्याण के लिए सांसद चुन्नीलाल साहू तथा यूनीसेड ने छत्तीसगढ़ की सभी जनपद में पहल की है। स्वास्थ्य केंद्रित कार्यक्रम न केवल स्वस्थ भोजन खाने की आदत को प्रोत्साहित करता है बल्कि स्वास्थ्य जीवन शैली बनाए रखने की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है।

   मंगलवार को कोमाखान में आयोजित शिविर में पोषण किट का वितरण किया गया। शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद  चुन्नीलाल साहू, विशिष्ठ अतिथि अवनीश त्रिपाठी, वरिष्ठ नीति सलाहकार भारत सरकार, चीफ मेंटर यूनीसेफ तथा असीम ए. अंसारी मैनेजर सी. एसआर गेल इंडिया लिमिटेड, जनपद अध्यक्ष इस्मिता चंद्राकर, सीडीपीओ मीना चंद्राकर, जनपद सदस्य माधव चंद्राकर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news