राजनांदगांव

जिपं सीईओ ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
15-Feb-2024 4:25 PM
जिपं सीईओ ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 15 फरवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने डोंगरगढ़ विकासखंड ग्राम मुरमुंदा और मेढ़ा में स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिपं सीईओ सुश्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दुर्गेश विश्वकर्मा के निर्मित आवास का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास की 3 किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। सीईओ ने निर्माणाधीन आवास में प्लास्टर पूर्ण कराए  जाने सीईओ जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम मुरमुंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित रोहित निषाद के आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास में प्लास्टर का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम मेढ़ा के रामलाल गोंड़ एवं नंदकुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि भुगतान कर दिया गया है, किन्तु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव को दिए।

जिपं सीईओ सुश्री सिंह ने ग्राम मुरमुंदा में अब्दुल हमीद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घर को देखा और इसकी सराहना की। ग्राम मुरमुंदा में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत स्कूल में बनाए सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच को दिए।

सीईओ ने महतारी वंदन योजना के तहत ग्राम मुरमुंदा एवं मेढ़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भरे गए फार्म का अवलोकन किया। जिसमें फार्म भरने हेतु बिहान योजना की महिलाओं का सहयोग लेने एवं डोर-टू-डोर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे समय-सीमा के भीतर ऑनलाईन फार्म भरे जाने का कार्य पूर्ण हो सके। विधायक मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन का निर्माण नींव स्तर पर छोडक़र पिछले 1 वर्ष से अधूरा पाया गया, जिसे समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने पर नियमानुसार वसूली की कार्रवाई कराने का निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिया गया। ग्राम मुरमुंदा एवं मेढ़ा में गंदगी के संबंध में विकासखण्ड समन्वयक-स्वच्छ भारत मिशन को नोटिस जारी किया गया और ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को भी साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक-प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला समन्वयक-स्वच्छ भारत मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन के विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news