बिलासपुर

आईसेक्ट के रोजगार मेले में 276 युवा अंतिम साक्षात्कार के लिए चयनित
21-Feb-2024 1:33 PM
आईसेक्ट के रोजगार मेले में 276 युवा अंतिम साक्षात्कार के लिए चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 फरवरी।
आईसेक्ट और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 15 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर 276 युवाओं का फाइनल साक्षात्कार के लिए चयन किया।

मेला आईसेक्ट के रीजनल कार्यालय में आयोजित किया गया था। इसमें 479 प्रत्याशियों ने भाग लिया था, जिनमें से दूसरे राउंड में 276 युवाओं को फाइनल साक्षात्कार के लिए चुना गया। चुने जाने के बाद कंपनियां इन्हें योग्यता के अनुसार स्थानीय कार्यालयों में 9 हजार से 20 हजार रुपये तक वेतन देंगी। भाग लेने वाली कंपनियों में ईएएसएफ, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस, बाबा प्रोग्रामर, न्यूट्रेएन्टी कॉर्प, वेक्टर फाइनेंस, स्पंदन इंटरप्रेनरशिप, कैलिबर एचआर, एनआईआईटी, एसबीआई लाइफ, एलआईसी आदि शामिल थे। मेले में राज्य समन्वयक योगेश मिश्रा, प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर शुजाअत शरीफ, अमित चंद्राकर, आस्था मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राज ललन सिंह, राखी श्रीवास आदि का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news