राजनांदगांव

काम्बिंग गश्त में संदिग्ध हिरासत में
21-Feb-2024 3:18 PM
काम्बिंग गश्त में संदिग्ध हिरासत में

आधी रात एएसपी, सीएसपी और थानेदारों ने गश्त में की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी।
अपराधों पर नकेल कसने के लिए राजनांदगांव पुलिस के आला अफसर इन दिनों लगातार काम्बिंग गश्त कर रहे हैं। रात्रिकालीन गश्त में एएसपी राहुल देव शर्मा से लेकर सीएसपी अमित पटेल और कोतवाली थाना प्रभारी ऐमन साहू दल-बल के साथ शहर भ्रमण कर रहे हैं। गुजरी रात को भी पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में गश्त कर संदिग्धों को धरदबोचा। उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल व एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया द्वारा शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ  तथा रक्षित केन्द्र के बल को थाना कोतवाली में फालीन कर अपराधियों पर नकेल कसने एवं चोरी की घटना बढऩे की संभावनओं को देखते अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि पेट्रोलिंग, पोइन्ट ड्यूटी एवं कॉबिंग गश्त के संबंध में विस्तार से ब्रीफ कर शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों तथा चोरी लूट की नीयत से घूमते संदिग्धों पर सतत निगाह रखने व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा स्वयं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली, यातायात थाना तथा रक्षित केन्द्र व उनके बल के साथ शहर के एक-एक  गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों में कांबिंग गस्त किया तथा गुंडा बदमाश, रात्रि में मोटरसायकल से घूमते लडक़ों,  निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोककर उनसे पूछताछ एवं तलाशी की गई। संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना लाकर  पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की गई। आने-जाने वालों वाहनों को चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई। 

कॉबिंग गश्त के माध्यम से आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और गुंडा बदमाशों में भय का माहौल बना रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news