बिलासपुर

डीएमएफ में 1200 करोड़ का घोटाले का पीआईएल, हाईकोर्ट ने राज्य, केंद्र व सीबीआई से मांगा जवाब
23-Feb-2024 1:08 PM
डीएमएफ में 1200 करोड़ का घोटाले का पीआईएल, हाईकोर्ट ने राज्य, केंद्र व सीबीआई से मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 फरवरी।
कोरबा के जिला खनिज न्यास फंड की राशि में 1200 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। कोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार सहित सीबीआई से इसे लेकर जवाब मांगा है।

सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार राठौर की ओर से पेश याचिका में कहा गया है कि डीएमएफ के तहत पूरे प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया गया है। कोरबा जिले में सर्वाधिक 1200 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की गई है। राशि खर्च करते समय डीएमएफ रूल्स 2015 के नियम 25 (3), 12 (3), 12 (6) तथा 12 (2) का उल्लंघन किया गया है। न्यास में टीडीएस कटौती नहीं की गई तथा ऑडिट नहीं कराया गया। खर्च की गई राशि का कोई हिसाब किताब नहीं रखा गया है। पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की आवश्यकता है। पिछली सुनवाई के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार व सीबीआई से जवाब दाखिल करने कहा था। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई व केंद्र सरकार से जवाब मिल गया। राज्य शासन को जवाब देने के लिए अवसर दिया गया है। मार्च के दूसरे सप्ताह में मामले की अगली सुनवाई होगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news