राजनांदगांव

मुख्यमंत्री ने बिहान कैडर्स उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित
23-Feb-2024 2:00 PM
मुख्यमंत्री ने बिहान कैडर्स उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

आरजेएन, केसीजी व एमएमएसी जिले को मिला सर्वाधिक 8 श्रेणी में अवॉर्ड 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के आयोजित सरस मेला कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला के राज्य आजीविका मिशन बिहान के उत्कृष्ट कैडर्स को सम्मानित किया। जिले के बिहान की महिलाओं ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा एवं हुनर को प्रदर्शित किया है।

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में जैसे संकुल संगठन, पीआरपी, रिसोर्स बुक कीपर, एफएलसीआरपी उत्पादक समूह, कृषक उत्पादक संगठन कृषि सखी, पशु सखी एवं सक्रिय महिला के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु जिला के उत्कृष्ट कैडर्स को सर्वाधिक 8 श्रेणी में अवार्ड से सम्मानित किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी उत्कृष्ट कैडर्स को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि जिले की बिहान की महिलाओं ने अपनी इस सफलता से जिले का नाम रोशन किया है। आगे भी इसी तरह सफलता के नये आयाम स्थापित करें। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि बिहान की महिलाओं ने जिले को गौरवान्वित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news