महासमुन्द

अस्पताल से बंदी फ रार, हथकड़ी निकाल चढ़ाई थी ड्रिप
04-Mar-2024 3:30 PM
अस्पताल से बंदी फ रार, हथकड़ी निकाल चढ़ाई थी ड्रिप

जेल प्रहरी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 मार्च। जिला जेल का एक विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल से शनिवार शाम फ रार हो गया। 29 फरवरी को ही उसे सरायपाली क्षेत्र से गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा गया था। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया है, वहीं लापरवाही बरतने पर जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 29 फरवरी को सरायपाली क्षेत्र से गांजा तस्करी करते आरीफ  खान राजस्थान को धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा गया और उसी दिन जेल भेज दिया गया। दो मार्च को स्वास्थ्य खराब होने से जेल प्रशासन ने दोपहर एम्बुलेंस से जेल प्रहरी दशरथ नेताम के साथ उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेजा। डॉक्टर ने एक हाथ में अकडऩ होने के कारण दूसरे हाथ में ड्रिप लगाया। इस दौरान प्रहरी ने ड्रिप चढ़ाने के लिए हथकड़ी निकाल दी थी।

डॉक्टर ने इलाज करने के बाद एक घंटा बैठकर आराम करने सलाह दी और आरोपी को कैजुअल्टी वार्ड में बिठाया था। डॉक्टर ने शाम तक आरोपी को जेल वापस ले जाने की बात कही। इस पर प्रहरी ने इसकी जानकारी मोबाइल से जेल अधीक्षक को दी। आरोपी ने जेल अधीक्षक और प्रहरी की बीच हुई सारी बातचीत सुन ली। शाम 7.30 बजे करीब आरोपी आरीफ  खान मौका देखकर अस्पताल से भाग निकला।

इस दौरान जेल प्रहरी ने मदद के लिए लोगों को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने भी पकडऩे में मदद नहीं की। गांजा तस्करी का आरोपी बंदी फरार होने की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में लिखाई गई है। पुलिस फरार बंदी की तलाश कर रही है। जेल अधीक्षक उत्तम पटेल ने जेल प्रहरी दशरथ नेताम को तत्काल निलंबित कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news