महासमुन्द

ग्रामीणों की शिकायत पर हथखोज पहुंचे विधायक सिन्हा
04-Mar-2024 3:33 PM
ग्रामीणों की शिकायत पर हथखोज पहुंचे विधायक सिन्हा

 4 हाइवा के खिलाफ मौके पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 मार्च। नदी में लंबे समय से हो रहे अवैध रेत उत्खनन के चलते इस मार्ग से आने-जाने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लगातार शिकायत के बाद भी जब खनिज विभाग ने इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। तो अंतत: लोगों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से इस आशय की शिकायत की। कल सुबह विधायक श्री सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर हालत देखा। बम्हनी व चिंगरौद मार्ग पर लगातार रेत से भरी हाइवा चलने की वजह से सडक़ें पूरी तरह से जर्जर हो गई है।

कल सुबह विधायक चिंगरौद पहुंचे और उन्होंने एक दर्जन के आसपास हाइवा को रुकवा कर पुलिस व खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए कहा। विधायक ने हथखोज जाकर देखा तो एक दर्जन से ज्यादा हाइवा रेत में खड़ी थी और पोकलैण्ड के माध्यम से रेत का उत्खनन जारी था। उसके बाद विधायक ने फि ंगेश्वर तहसीलदार को भी सूचना दी।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी। जिस पर यहां आकर देखा और अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों से कहा।

 विधायक ने कहा है कि महासमुंद जिले में एक भी रेत घाट स्वीकृत नहीं है। आने वाले समय में रेत के अवैध परिवहन व उत्खनन के मामले में सरपंच पर भी कार्रवाई की जाएगी।  खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू ने बताया कि यहां चार हाइवा अवैध रेत परिवहन करते मिले, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news