महासमुन्द

न बैंड बाजा न बारात, मात्र साढ़े 16 मिनट में 2 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
04-Mar-2024 4:32 PM
न बैंड बाजा न बारात, मात्र साढ़े 16 मिनट में 2 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सत्संग का हजारों ने लिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 मार्च। न बैंड बाजा, न बारात और न ही कोई तामझाम। बिना फिजूल खर्च के रविवार को महासमुंद शहर में 2 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गये। महज 16 मिनट 32 सेकेंड के असुर निकंदन रमैनी को सुनकर संत रामपाल बाबा के अनुयायियों की उपस्थिति में यह विवाह हुआ। इसके पूर्व लगभग 3 हजार भक्तों ने डिजिटल माध्यम से सत्संग का लाभ लिया। यहां आये हुये प्राय: सभी भक्तजनों को जीने की राह पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया गया। मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट कुरूक्षेत्र हरियाणा के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संत रामपाल ट्रस्ट से जुड़े दुष्यंत कुमार साहू, जनक दास साहू, देवकुमार साहू तथा मोहन दास मानिकपुरी ने कल प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में महासमुंद के अलावा गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, धमतरी व बागबाहरा के भक्त वृंद शामिल हैं। हर साल लगभग 100 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जाते हैं। ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक मार्ग में फैले पाखंडवाद और अंधविश्वास को जड़ से समाप्त कर मानव समाज को शास्त्र अनुकूल साधना बताकर मोक्ष प्रदान करना है। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, चोरी, रिश्वत खोरी, भ्रष्टाचार को समाप्त कर सभ्य समाज का निर्माण करना है।

कल इसी कड़ी में दो जोड़ों का विवाह मात्र 16 मिनट में बिना दान दहेज व आडम्बर के बहुत ही सादगी पूर्ण रूप से पूरा हुआ।

बताया गया कि अनुयायियों द्वारा रक्तदान शिविर, देहदान शिविर, दहेज रहित सामूहिक विवाह एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। राज्य संयोजक दुष्यंत साहू ने बताया कि संत रामपाल महाराज के सौजन्य से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में 24 फरवरी से 26 मार्च तक पूरे एक महिने सदाव्रत भंडारा सभी श्रद्धालुओं के लिये नि:शुल्क कराये जा रहे हैं। छग के समस्त प्रभुप्रेमी जो अयोध्या धाम रामलला के दर्शन करने के लिये जा रहे हैं, वे संत रामपाल महाराज द्वारा चलाये जा रहे भंडारे का लाभ ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news