महासमुन्द

सांसद-विधायकों ने किया सर्वसुविधायुक्त पालना घर का शुभारंभ
04-Mar-2024 4:36 PM
सांसद-विधायकों ने किया सर्वसुविधायुक्त पालना घर का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 मार्च। शनिवार को महासमुंद में सांसद चुन्नीलाल साहू, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने फीता काटकर पालना घर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर कलेक्टर प्रभात मलिक, वनमंडल अधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक मौजूद थे। अतिथियों ने पालना घर का अवलोकन करते हुए इसे सर्व सुविधायुक्त और बच्चों के लिए जरूरी बताया।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा पालना घर का निर्माण एक सराहनीय पहल है। इससे कामकाजी महिलाओं को चिंता से मुक्ति मिलेगी। चूंकि जिला मुख्यालय में पालना घर है। इसलिए कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत एवं अन्य कार्यालय के पालक अपने बच्चों को यहां सुरक्षित और नि:शुल्क रख सकते हैं। इस अवसर पर  महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे, परियोजना अधिकारी शैल नाविक, शीला प्रधान सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

मालूम हो कि पालना घर कार्यालय समय में सुबह 10 से  शाम 5.30 बजे तक संचालित होगा। यहां केयर टेकर एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट भी वितरित किए। कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि जिले में कुल 7 पालना घर तैयार किया जाना है जो विकासखंड स्तर पर भी होगा। इसकी भी जल्दी ही शुरुआत की जाएगी।

कलेक्टर श्री मलिक के पहल पर जिले का पहला सर्व सुविधायुक्त पालना घर तैयार किया गया है। विभिन्न रंगों से पुताई और चित्रांकन से पालना घर आकर्षक लग रहा है। यहां सभी वातानुकूलित कमरे और हॉल हंै। कुल तीन एसी लगे हैं। साथ ही 6 सीसीटीवी कैमरा से कमरों सहित कैंपस की निगरानी की जा रही है। यहां दो कक्ष बनाए गए हैं जिसमें एक दुलार कक्ष है जहां सुरक्षित स्तनपान कराया जा सकता है। वहीं एक स्वप्नलोक जहां पांच बिस्तरों वाला कमरा है, यहां बच्चे आराम कर सकते हैं।

पालना घर में बच्चों के खेलने के लिए आवश्यक खिलौना, झूला, शैक्षणिक सामग्री और अन्य सीखने योग्य सामग्री मौजूद हैं। हाल के चारों तरफ  हिंदी और अंग्रेजी में सुंदर अक्षरों में वर्णमाला और गिनती लिखे हुए हैं। बच्चों की आवश्यकता के अनुरूप फ्रिज सहित सुविधायुक्त किचन बनाया गया है। वॉशरूम में भी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा बर्तन तथा अन्य जरूरी चीजें रखी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news