रायपुर

स्टेशन में पिकप, ड्राप एंड गो को लेकर शिकायतें, 139 पर दर्ज कराएं
04-Mar-2024 6:40 PM
स्टेशन में पिकप, ड्राप एंड गो को लेकर शिकायतें, 139 पर दर्ज कराएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मार्च। रेलवे स्टेशन में कुछ दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर पिकअप एवं ड्रापिंग की सुविधा शुरू हो गई है। यात्रियों को बाइक से छोडऩे आने वाले परिजनों को 5 मिनट, कार-ऑटो को 7-7 मिनट तक रूकने की अनुमति होगी। उसके बाद शुल्क लिया जाएगा। पहले ही दिन सुविधा को लेकर शिकायत मिली। पार्किंग कर्मी टाइम की पर्ची न देकर अधिक समय होना बता शुल्क वसूलने लगे।

दूसरी ओर रेलवे कि ओर से आज एक बयान जारी कर कहा कि  आमतौर पर वाहन चालक स्टेशन परिसर में अनियमित तरीके से वाहन को पार्किंग कर परिजनों को स्टेशन में ड्रॉप करने चले जाते हैं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है। इसी समस्या से निदान के लिए बाइक के लिए 50 /-रूपए, कार आदि  एवं ऑटो केलिए 100/- रूपए के जुर्माना राशि का प्रावधान किया गया है जिससे यात्री जुर्माना राशि के डर से वाहन निर्धारित पार्किंग स्टैंड में पार्क करें।

रेलवे पीआरआई ने कहा कि मौजूदा समय में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिकअप ड्रॉप एंड गो के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है तथा इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। नए सिस्टम के प्रारंभ होते ही स्टेशन परिसर में वाहनों के प्रवेश के समय कंप्यूटराइज्ड पर्ची दी जाएगी जिसमें स्टेशन परिसर में आने का समय दर्ज होगा जिससे विवाद की स्तिथि उत्पन्न नहीं होगी। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यात्री अपनी शिकायत रेलमदद पोर्टल, 139, स्टेशन प्रबंधक तथा पार्किंग स्टैंड पर दर्ज नंबरों में दर्ज कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news