महासमुन्द

रविवार को एक ही दिन में जिले में 4 हजार से अधिक हितग्राहियों के बैंक खाता आधार से लिंक-डीबीटी सक्रिय
05-Mar-2024 2:32 PM
रविवार को एक ही दिन में जिले में  4 हजार से अधिक हितग्राहियों के बैंक  खाता आधार से लिंक-डीबीटी सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 मार्च।
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए बीते रविवार को एक ही दिन में जिलेभर के सभी बैंक शाखाओं में लगभग 4 हजार से अधिक हितग्राहियों के बैंक खाता आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय हुआ है। इसके बावजूद महिला हितग्राहियों की कल भी बैंकों में दिनभर भीड़ लगी रही।

 मालूम हो कि महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक ने 3 मार्च रविवार को सभी बैंक शाखा खुले रखने का आदेश अग्रणी बैंक को जारी किया था। जिससे योजना अंर्तगत हितग्राहियों के बैंक खाता आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय हो सके। 

अग्रणी बैंक को जारी पत्र में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन की कार्रवाई की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला, तलाकशुदा महिला, परित्यक्ता को प्रतिमाह 1000 रुपए उनके आधार खाते लिंक में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है। जिले में बैंक के माध्यम से बैंक खातों को आधार से लिंक करने हेतु एनपीसीआई सूची अनुसार 19 हजार 978 का लक्ष्य शेष है। उक्त कार्य को समय सीमा में दिनांक 4 मार्च तक पूर्ण किया जाना है।

उक्त आदेश के बाद रविवार को सभी राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक शाखाएं चालू रही। कहा जा रहा है कि महतारी वंदन योजना की राशि सम्भवत: अब सात मार्च तक जारी हो सकती है। इससे पहले महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को यह कार्यक्रम होने वाल था। लेकिन अब इसमें बदलाव की खबर है। जानकारी अनुसार जिलेभर में महतारी वंदन योजना के तहत 3 लाख 26 हजार 335 महिलाओं ने आवेदन किया था जिसमें से 3 लाख 25 हजान 962 आवेदन अपलोड हुआ। वहीं 373 आवेदन अस्वीकृत हुआ है। लीड बैंक के मैनेजर ने बताय कि रविवार को जिलेभर के सभी बैंकों में 4076 महिला हितग्राहियों ने बैंक खाता आधार लिंक व डीबीटी कराया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news