महासमुन्द

प्रगतिशील सतनामी समाज ने लिया समाज की वास्तविक स्थिति जानने सर्वे का निर्णय
05-Mar-2024 2:46 PM
प्रगतिशील सतनामी समाज ने लिया समाज की वास्तविक स्थिति जानने सर्वे का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 मार्च। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद ब्लॉक पदाधिकारियों के नेतृत्व में झलप परिक्षेत्र के टुरीडीह, छिलपावन, छिन्दौली, सिंधौरी, बावनकेरा, रामडबरी, बम्बूरडीह, कछारडीह, लखनपुर, गोंगल, पाटनदादर, माधोपुर, सिंघुपाली, झलप के समाजजनों की बैठक हुई। मुख्य अतिथि युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय बंजारे ने की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय बंजारे ने की।

जिला सचिव रेखराज बघेल ने अठगंवा कमेटी के गठन का उद्देश्य, महत्व, संस्था की नियमावली आदि को बताया। दिनेश बंजारे ने समाज में फैली कुप्रथाओं, नशापान को खत्म करने व सतनाम संस्कृति के प्रचार के साथ ही अठगंवा कमेटी के माध्यम से प्रत्येक गांव के समाजजनों की शिक्षा, रोजगार, कृषि, मजदूरों की वास्तविक स्थिति जानने सामाजिक सर्वे कराकर भविष्य में सामाजिक विकास के लिए काम करने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष खोशिल गेंड्रे, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रात्रे, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ.विजय चतुर्वेदी, महासमुंद नगर अध्यक्ष योगेश मधुकर, फनेंद्र बंजारे, शत्रुघ्न चेलक ने भी विचार व्यक्त किए।

बैठक में सर्वसम्मति से झलप परिक्षेत्र अठगंवा का गठन करने सहमति देते हुए झलप निवासी वरिष्ठ समाजसेवी भागीरथी मारकंडेय को अध्यक्ष, सेवानिवृत्त शिक्षक जीपी टंडन को संरक्षक मनोनीत किया गया। शत्रुहन चेलक, सेवक बंजारे, गणेश कुर्रे, देवेंद्र कोसरिया को उपाध्यक्ष, सचिव भीम जांगड़े,  सहसचिव पूरण मारकंडे, कोषाध्यक्ष किसन कोसरिया, मीडिया प्रभारी पोतदार सोनवानी, टिकेलाल भारद्वाज कोबनाया गया।

साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news