महासमुन्द

सर्व मांगलिक, मंगल-टॉउन हॉल भवन को ठेके पर देगी पालिका
05-Mar-2024 2:50 PM
सर्व मांगलिक, मंगल-टॉउन हॉल भवन को ठेके पर देगी पालिका

प्रेसीडेंट इन कांउसिल की बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 मार्च।
नगर पालिका अध्यक्ष सभाक्षक में कल सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता और सभापतियों की उपस्थिति में प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक आहुत हुई, जिसमें 16 प्रस्ताव रखे गए जो ध्वनिमत से पारित हुए। प्रस्तावों में जाति एवं मूल  निवास, भवन एवं भूमि नामांतरण, दुकान नामांतरण, सुभाष नगर स्थित तालाब की देखरेख, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व मांगलिक भवन, को ठेके पर देने, ग्रीष्म ऋतु में पाईप लाईन मरम्मत, जलापूर्ति हेतु मोटर पंप सेट एवं सामाग्री क्रय करने, अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत अप्रारंभ निर्माण, वित्त आयोग मद अंतर्गत बरोंडा चौक से चौपाटी गुरू गोविंद सिंह उद्यान तक ट्यूबलर पोल, वित्त आयोग मद अंतर्गत शास्त्री चौक से मारकण्डे दुकान एवं शास्त्री चौक से मुक्तिधाम तक ट्यूबलर पोल, भाजपा कार्यालय के पीछे कालोनी का नामकरण, अन्नपूर्णापाल सहायक ग्रेड 2 का अर्जित अवकाश, यशवंत देवांगन लेखापाल का अर्जित अवकाश, महेन्द्र जगत भृत्य के वेतन भुगतान, 23 फरवरी तक विभिन्न कार्यों के लिए पीआईसी की प्रत्याशा में दिए गए स्वीकृति की पुष्टि की चर्चा हुई। 

बैठक में उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, निखिलकान्त साहू, अमन चंद्राकर और डमरूधर मांझी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news