रायपुर

गुलाम रसूल बने मुतवल्ली
05-Mar-2024 4:54 PM
गुलाम रसूल बने मुतवल्ली

रायपुर, 5 मार्च। राजधानी के मोवा जामा मस्जिद  मुतवल्ली का चुनाव हुआ।  मोवा जामा मस्जिद में कुल 836 मतदाता थे जिसमे 693  लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मस्जिद के पूर्व मुतवल्ली गुलाम रसूल और शेख वसीम ही चुनाव मैदान में थे।  गुलाम रसूल  को 349 वोट और शेख वसीम  को 344  वोट मिले।  इस तरीके से गुलाम रसूल  को 5  वोट से विजयी घोषित किया गया।  

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के निर्देशानुसार चुनाव कराये गए थे। 

चेयरमेन रिटायर्ड जस्टिस मिनहाजुद्दीन साहब के निर्देशानुसार विभिन्न मस्जिदों  चुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए  बोर्ड ने एक चुनाव संचालन कमेटी गठित की है जिसके संयोजक सेनि. पूर्व सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है।साथ ही उनके साथ वक्फ बोर्ड के सदस्य  रियाज़ हुसैन  , एडवोकेट अमीन खान,अरमान खान, सेवानिवृत्त अति. पुलिस अधीक्षक शाहिद अली,बावनकेरा दरगाह कमेटी के सदर मोहम्मद रहीम खान,  इकबाल अहमद सिद्दीकी,मोबीनुद्दीन , शब्बीर अहमद सिद्दीकी,शाहनवाज़ अहमद,सिराजुद्दीन और मंगतू खान, इस मौके पर वक्फ बोर्ड के इकबाल अहमद, जावेद अख्तर, तारिक अशरफी, अब्दुल रहीम और मोईन सिद्दीकी भी मौजूद थे। 

राजधानी की जामा मस्जिद, मौदहा पारा, हजरत फ़तेह शाह मस्जिद, नयापारा , छोटापारा मस्जिद और शिया असना अशरी मस्जिद मोमिनपारा और कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ के कई मसाजिद में इनकी टीम द्वारा चुनाव करवाया जा चुका है। आगामी कुछ दिनों में बैरन बाजार जामा  मस्जिद में भी मुतवल्ली चुनाव इनके द्वारा ही कराया जाना है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news