रायपुर

सारे यादव एकजुट हो, सरकार में मांगे भागीदारी-बिसरा राम यादव
05-Mar-2024 4:58 PM
सारे यादव एकजुट हो, सरकार में  मांगे भागीदारी-बिसरा राम यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मार्च।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने रविवार को  लाभांडी स्थित यादव घर आंगन परिसर में नारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया। 
पद्मश्री श्रीमती फुलबासन यादव ने कहा कि सतर्क और पढ़ीलिखी नारी सब पर भारी होती है। इसीलिए आलस्य, टीवी और मोबाइल का त्याग कर सभी महिलाएं, कर्मयोगी बन घरपरिवार, समाज का नेतृत्व करें।

प्रमुख अतिथि सांसद सुनील सोनी ने यादव समाज को आवंटित भूखंड के उन्नयन हेतु सांसद निधि से रुपए 5,40,000 देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आप स्वयं को इतना मजबूत और संगठित करें कि नेता मजबूर हो आपके द्वार पर आए। समय की मांग बताते हुए पूर्व प्रांत संघचालक  बिसरा राम यादव ने सलाह दी की विभिन्न वर्ग शाखा में विभक्त यादव समाज को एक झंडे तले आकर शासन प्रशासन में अपनी यथोचित भागीदारी मांगनी चाहिए। अध्यक्ष  राममणि यादव  ने प्रगतिशील यादव महासंघ की सार्थक और सफल यात्रा  पर प्रकाश डाला ।

महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि महतारी वंदन सम्मेलन में श्रीमती शकुंतला यादव, श्रीमती केसरी यादव, डॉक्टर ममता यादव, श्रीमती माधुरी यादव, श्रीमती विद्या देव यादव, श्रीमती केतकी बाई यादव, श्रीमती खेदिया बहादुर यादव, श्रीमती रमा यादव और श्रीमती ललिता यदु का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। महासंघ की सकारात्मक और पारदर्शी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर समाजहित में ऊरकुरा वासी  राजेंद्र प्रसाद यादव ने रुपए 21,000 का चेक और  राकेश भागीरथी यदु, गुढिय़ारी निवासी ने रुपए 11,000 का चेक दिया। महतारी वंदन समागम को सफल बनाने में  जितेंद्र बहादुर यादव, रविंद्र सिंह यादव, शशिकांत यादव, अशोक यादव, राजेश यादव, देव यादव, राकेश यदु, श्रीमती अरूणा यादव, लक्ष्मी यादव, वंदना यादव, मालती यादव, स्मिता यादव, किरण यादव, रिंकी यादव, मधुलेश यादव, कमलेश यादव, वरुणेंद्र  यादव, रामलाल यादव और डॉक्टर रुपेश यादव की महती भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news