रायपुर

राजीव भवन की सुरक्षा हटी
05-Mar-2024 6:27 PM
राजीव भवन की सुरक्षा हटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मार्च। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र जवानों को पुलिस प्रशासन ने हटा लिया है। इस पर महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने  डीजीपी और आईजी पत्र लिखकर कहा है कि

 विगत कई वर्षों से भवन की  सुरक्षा के सशस्त्र जवानों की कम्पनी तैनात थी, किन्तु फरवरी 2024 में तैनात सुरक्षा कम्पनी को पूर्ण रूप हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, वर्तमान में आसन्न लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चुनावी गतिविधियां चल रही है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं के साथ ही, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं को आवाजाही होते रहती है।

राष्ट्रीय राजनैतिक दल के प्रदेश ईकाई मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में लोकसभा चुनावी गतिविधियों व विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अविलंब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में सुरक्षा कम्पनी तैनात किये जाने हेतु समुचित निर्देश जारी करने का कष्ट करेंगे। इसे झीरम कांड से जोड़ते हुए गैदू ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं को अभी भी थ्रेट है। कांग्रेस शासन ने भाजपा कार्यालयों को पर्याप्त सुरक्षा दी थी। गैदू ने इसे दुर्भावनावश लिया गया फैसला कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news