राजनांदगांव

आयुक्त ने स्टेशनपारा-गौरीनगर क्षेत्र का लिया जायजा
09-Mar-2024 4:24 PM
आयुक्त ने स्टेशनपारा-गौरीनगर क्षेत्र का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार को वार्ड नं. 12 स्टेशनपारा वार्ड तथा वार्ड नं. 13 गौरीनगर में सफाई एवं निर्माण का जायजा लेकर करदाताओं से अपने लंबित राजस्व करों का भुगतान करने अपील की।

आयुक्त श्री गुप्ता स्टेशनपारा-गौरीनगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वार्डवासियों से रूबरू होकर साफ सफाई के बारे में जानकारी ली तथा स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल को श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी सफाई कर्मी के बदले कोई भी अन्य कार्य नहीं करेंगे, कार्य करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। निष्ठा से हाजरी लेना सुनिश्चि करें, अनुपस्थिति पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करेंगे। इस संबंध में निरीक्षण करने वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करें।

आयुक्त गुप्ता निरीक्षण के दौरान स्टेशनपारा क्षेत्र में करदाताओं से रूबरू हो अपने बकाया करों का भुगतान करने की अपील की। उन्होंने राजस्व अधिकारी अग्रवाल से कहा कि करदाताओं को डिमांड देकर रसीद दें एवं डिमांड के विरूद्ध वसूली करें। उनके द्वारा अमृत भाई प्रभुदास पटेल के घर जाकर संपतिकर का डिमांड दिया गया, जिस पर श्री पटेल ने 21 हजार 290 रुपए का चेक दिया। उन्होंने सभी करदाताओं से कहा कि वे अपने करों का भुगतान अपने वार्ड मोहर्रिर को करें या कार्यालयीन अवधि में निगम में आकर भी भुगतान कर सकते हैं।

स्टेशनपारा गौरीनगर में निर्माण कार्य देख आयुक्त गुप्ता गौरीनगर के नाली निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशनपारा आम्बेडकर मंगल भवन निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से जानकरी ली। श्री रामटेके ने जानकारी दी कि अधोसंरचना मद अंतर्गत 25 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है। 

आयुक्त ने कहा कि भवन निर्माण ड्राईंग डिजाईन के आधार पर हो कार्य की निरंतर मानिटरिंग कर गुणवत्ताा के साथ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता सुषमा साहू व डाकेश्वर कर्ष, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news