महासमुन्द

महतारी वंदन पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-लाखों महिलाओं को इस योजना से वंचित होना पड़ा है
12-Mar-2024 3:13 PM
महतारी वंदन पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-लाखों महिलाओं को इस योजना से वंचित होना पड़ा है

प्रत्याशी बनने के  बाद पहली बार पहुंचे पूर्व मंत्री का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 मार्च।
महासमुंद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू का कल यहां पहुंचने पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों ने जमकर स्वागत किया। बाद में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि वे जनता की जरूरतों के मुताबिक पूरे लोक सभा क्षेत्र में काम करेंगे। टिकट मिलने के बाद श्री साहू कल यहां पहली बार पहुंचे थे। अपने संबोधन में उन्होंने टिकट के लिये पार्टी प्रमुखों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप होना चाहिये। वे इसी तरह के विकास पर काम करना पसंद करते हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना के बारे में कहा कि इस योजना में सीमाएं डाल दी गई। जिससे लाखों महिलाओं को इस योजना से वंचित होना पड़ा है। श्री साहू ने कहा कि लाखों महिलाओं को इस योजना से अपात्र घोषित किया गया। इससे लगता है कि लोक सभा चुनाव के बाद प्रदेश सरकार इस योजना को ही बंद कर देगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक-एक बूथ पर जाकर प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और मोदी सरकार की नाकामियों को बतायें। सभा को खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, पूर्व विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, जिला कांग्रेसाध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर, अमरजीत चावला, आलोक चन्द्राकर, नपाध्यक्ष राशि महिलांग आदि ने संबोधित किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news