महासमुन्द

स्थानीय निकाय के पेंशनरों को एल्डरमेन पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग
13-Mar-2024 2:32 PM
स्थानीय निकाय के पेंशनरों को एल्डरमेन पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग

छग नगरीय निकाय पेंशनर्स संघ का प्रांतीय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 मार्च। छग नगरीय निकाय पेंशनर्स संघ का प्रांतीय सम्मेलन टाउन हॉल में गत 10 मार्च को हुआ। राजनांदगांव, भाटापारा, गोबरा नयापारा, पिथौरा, कांकेर, धमतरी, कोण्डागांव, तखतपुर, तिल्दा नेवरा, जांजगीर-चांपा तथा महासमुंद एवं मुंगेली से 150 सदस्य एवं पदाधिकारी सम्मेलन में उपस्थित हुए। सरस्वती पूजा एवं छग के राजकीय गान उपरांत प्रांताध्यक्ष डा. डीसी जैन के 91वें जन्म दिन के अवसर पर 91 दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन प्रारंभ किया गया। सनद शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष, मकबूल अहमद कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह चौहान प्रांतीय सचिव, रविशंकर शर्मा महामंत्री, प्रेमचंद श्रीवास्तव संभागीय उपाध्यक्ष, बीडी सोनवानी, संगठन एवं प्रचार मंत्री सहित विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा सभा को संबोधित किया गया। प्रांताध्यक्ष डीसी जैन ने वेतन एवं मंहगाई भत्ता के मामले में 7 तारीख के भीतर वेतन भुगतान करने नियत समय पर महंगाई भत्ता दिये जाने तथा नियमित रूप से जीपीएफ जमा करने की आवश्यकता पर बल देते हुये निकाय कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव एवं पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर शासन का ध्यान आकर्षित कराते हुये इसके निराकरण की अपेक्षा शासन से की।

सभा को संबोधित करते हुये प्रांताध्यक्ष द्वारा पालिका में एल्डरमेन की नियुक्ति में स्थानीय निकाय के पेंशनरों को एल्डरमेन पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता दिये जाने की मांग रखी गई। शासन द्वारा इस पर अमल करने से जनहित एवं नगर हित के कार्यों में प्रगति के साथ परिषद के कार्यों में तेजी आयेगी। पेंशनरों के हितार्थ निरंतर समर्पित एवं क्रियाशील रहने के लिये प्रांताध्यक्ष डा. डीसी जैन को साधुवाद ज्ञापित कर उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया गया।

इसी क्रम में सनद शर्मा, रविशंकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह चौहान एवं अजय यादव को स्मृति चिन्ह तथा शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। बैठक में उप स्थित समस्त सदस्यों को श्रीफल, गमछा, पेन एवं केंलेडर भेंटकर महासमुंद पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष बीडी सोनवानी द्वारा सभा समापन की कार्रवाई की गई। संचालन नगर पालिका पेंशनर्स महासमुंद संघ के सचिव रामकुमार लोधी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news