राजनांदगांव

व्यय निरीक्षण के लिए टीमों का प्रशिक्षण
13-Mar-2024 4:44 PM
व्यय निरीक्षण के लिए टीमों का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मार्च। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपे्रक्ष्य में जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए एक ओर जहां टीमों का गठन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के संपादन के लिए उन टीमों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले की उपस्थिति में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, एटीएस सहित अन्य व्यय निरीक्षण के लिए गठित टीमों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों एवं मंशा के अनुरूप सभी टीमें लोकसभा निर्वाचन 2024 के संपादन में कार्य करेंगी। हर टीमें अपने-अपने तय कार्य प्रणाली के अनुसार कार्य करते अभ्यर्थियों के व्यय का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए अभ्यर्थी द्वारा किए जा रहे सभी प्रकार के खर्चों का बारीकी से अवलोकन करना और उन्हें रजिस्टर में विधिवत अंकित करना है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होना चाहिए।

उन्होंने सभी टीमों को तकनीकी आधार पर संपूर्ण कार्यों के निष्पादन पर भी जोर दिया। व्यय से संबंधित सभी प्रकार के खर्च साक्ष्य आधारित होने के साथ-साथ नियमों के अनुरूप होना चाहिए और अधिकारीगण इसका विधिवत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आदर्श आचार संहिता के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर धर्मेद्र सारस्वत द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों के अनुरूप बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित सभी टीमों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news