महासमुन्द

तालाब निर्माण, भुगतान के एवज में 20 फीसदी कमीशन, शिकायत
13-Mar-2024 11:10 PM
तालाब निर्माण, भुगतान के एवज में 20 फीसदी कमीशन, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 13 मार्च। देवपुर वन परिक्षेत्र में एक तालाब निर्माण के बाद भुगतान के एवज में 20 फीसदी कमीशन बलौदा बाजार के वन अधिकारी द्वारा मांगे जाने की शिकायत बेरोजगार इंजीनियर ठेकेदार ऋषभ कुमार सोनी ने उच्चाधिकारियों से की है।

शिकायत के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा मुख्य वन संरक्षक को मामले की जांच के आदेश दिए गए है। इस संबंध में बलौदाबाजार वन मण्डलाधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया है। उक्त संबंध में शिकायत एवं शिकायत की जांच के आदेश का पत्र इस प्रतिनिधि को मिला है।

पत्र में शिकायतकर्ता विष मयंक आकर अपने पद का दुरूपयोग एवं कक्ष क्रमांक 256 कुम्हारी वन परिक्षेत्र देवपुर में निर्माण कराया गया तालाब के भुगतान के एक्ज में 20 फीसदी कमीशन मांगने के संबंध में शिकायत कर्ता ऋषि कुमार सोनी ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को संबोधित किये गए पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा कक्ष क्रमांक 2 कुम्हारी वन परिक्षेत्र- देवपुर वन मंडल बलौदाबाजार में तालाब निर्माण कार्य कराया गया था, जिसका भुगतान राशि 4.50,000/- 30जून 2022 से आज दिनांक तक लंबित है एवं संदर्भित पत्र क्रमांक के संबंध में मुख्य वन मण्डलाधिकारी बलौदाबाजार को 19 जून 2023 को भुगतान करने हेतु पत्र लेख किया गया था, फिर भी आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है।

श्री सोनी ने वन मण्डलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि वे भुगतान के एवज में वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा लगातार 25  फीसदी  कमीशन की राशि की मांग की जा रही है एवं भुगतान न कर मानसिक रूप से प्रताडि़ता किया जा रहा है।

आपको अवगत करना चाहंूगा कि पूर्व में भी शिकायत किए जाने पर वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा भुगतान किया गया या जिसके बाद लगातार कमीशन के लिए उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा 25 फीसदी त्कमीशन की राशि के लिए दबाव डाला जा रहा था एवं धमकाया जा रहा था कि सब अगला भुगतान 25  फीसदी कमीशन देने के बाद ही होगा जिसका शिकायत मेरे द्वारा वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल के पास किया गया था, जिसके बाद भुगतान कर आश्वासन देकर मेरे शिकायत नस्तीबद्ध कर दी गई थी और आज उनके कहे अनुसार 1 वर्ष बाद भी मेरे द्वारा कराए गए कार्य का भुगतान लंबित है, और बार-बार गलत तरीके से जांच कराकर भुगतान नहीं किया जा रहा है एवं मानसिक रूप से प्राप्त किया जा रहा है।

पीसीसीएफ ने दिए जांच के आदेश

दूसरी ओर मामले की शिकायत के बाद मुख्य वन संरक्षक को प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा जारी एक आदेश में लिखा है कि, बलौदाबाजार वनमण्डल अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वन परिक्षेत्र देवपुर में निर्माण कराये गये तालाब के भुगतान के एवज में 25 प्रतिशत कमीशन के सबंध में शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ऋषभ कुमार सोनी, के पत्र 05 फरवरी 2024 के संबंध में जांच करायी जाकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

बहरहाल जिला स्तर के एक वन अधिकारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगना गम्भीर मामला है। हालांकि वन विभाग से सबसे बड़े अफसर ने शिकायत की जांच के आदेश दे दिए है।अब देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और कार्रवाई किस तरह की जाती है। उक्त मामले में बलौदा बाजार के डीएफओ मयंक अग्रवाल ने मोबाइल पर इस प्रतिनिधि को बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news