महासमुन्द

सुबह से शाम हो गई, वर वधुओं को आशीर्वाद देने न मंत्री पहुंचे, न सांसद, न विधायक: शुरू से आखरी तक भगदड़ की स्थिति रही
13-Mar-2024 11:15 PM
सुबह से शाम हो गई, वर वधुओं को आशीर्वाद देने न मंत्री पहुंचे, न सांसद, न विधायक: शुरू से आखरी तक भगदड़ की स्थिति रही

विभाग ने आमंत्रण पत्र और पोस्टर से सांसद का नाम फोटो गायब किया, नाम नहीं होना छोटी गलती नहीं है, बिल्कुल गलत है-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 मार्च। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 160 जोड़े संजय कानन में सांसद, मंत्री, विधायक का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचे। वैसे भी शादी समारोह के आमंत्रण कार्ड में सांसद चुन्नीलाल साहू का नाम नहीं होने से मामले में तूल पकड़ा था। हालांकि महिला बाल विकास विभाग ने इस गलती को सुधारते हुये बाद में पृथक से सांसद साहू की तस्वीर वहां चस्पा की थी।

जब इस तस्वीर को चस्पा किया जा रहा तब वहां अनेक लोग इसे देख आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे। अंतत: जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह का एक बड़ा कार्यक्रम कल बागबाहरा मार्ग स्थित संजय कानन में आहुत किया। आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री, महिला बाल विकास मंत्री,जिले के सभी विधायकों की तस्वीर स्टेज पर लगे पोस्टर में थी। इस पोस्टर में भी सांसद चुन्नीलाल साहू की तस्वीर गायब थी।

महिला बाल विकास विभाग ने जो आमंत्रण पत्र बांटा था उसमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, सांसद प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का नाम तो था लेकिन वर्तमान सांसद चुन्नीलाल साहू का नाम गायब था। हलचल तो तब शुरू हुई जब सांसद साहू की तस्वीर समारोह के मंच पर लगे पोस्टर से गायब कर दी गई। जब कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति की, तो मंच पर ही पृथक से उनकी तस्वीर लाकर पोस्टर में चस्पा कर दी गई।

निर्धारित समय से घंटे भर विलंब से शुरू होने के कई घंटे तक बााद तक विवाह मंडप पर अनेक वर वधु नहीं पहुंच सके थे। कई तो विवाह की महत्वपूर्ण वैदिक रस्में पूरी होने बाद पहुंचे। फलस्वरूप महज औपचारिकताएं निभा ली गई। जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, पार्षद देवीचंद राठी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल सहित अन्य प्रतिनिधियों ने नवविवाहित दम्पतियों को आशीर्वाद दिया।

विवाह कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा वर-वधुओं के परिजन मौजूद थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समीर पाण्डे ने बताया कि आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान किया जाता है। प्रति जोड़ा 50 हजार रुपए का व्यय किया गया है। इसमें प्रत्येक कन्या को 21 हजार रुपए की राशि बैंक खाते या बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्रदान की गई। इसके अलावा 15 हजार रुपए की राशि के उपहार दिए गए हैं।

शहर के संजय कानन में हुई इस सरकारी शादी में काफी अव्यवस्थाएं दिखीं। न बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम था, न आराम के लिए जगह। दूर-दूर से आए वर-वधु और उनके परिवार के सदस्य इधर-उधर भटकते रहे। कल मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम की सूचना कई जोड़ों और उनके परिवारजनों को मंगलवार सुबह को ही मिली। हाल ये था कि इधर शादी शुरू चुकी थी उधर कई जोड़े आ ही रहे थे। कई जोड़े सरायपाली के ओडि़शा बॉर्डर से करीब 140 किमी दूर से पहुंचे थे। आने में तो देर हुई ही, उन्हें लौटने में भी परेशानी हुई। मुख्य पंडाल में मंडप बनाया गया था। इसी के एक हिस्से में मंच भी बनाया गया था। 160 जोड़ों की शादी थी। करीब साढ़े तीन हजार लोग जुटे थे। इतने लोगों को मुख्य पंडाल छोटा पड़ गया। एक पंडाल भोजन के लिए था, लेकिन वह भी छोटा ही था। गनीमत है कि संजय कानन में ओपन स्पेस काफ ी है। धूप तेज थी और सब लोग एक साथ पंडाल के नीचे नहीं बैठ सकते थे। खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए भी परेशानी हुई। खाने के बाद टैंकर के सामने वर-वधु लाइन में लग पानी ले रहे थे। बाकी के लोग भी यहीं से पानी पीते और हाथ धोते रहे। इससे यहां कीचड़ हो गया।

आमंत्रण पत्र और पोस्टर में नाम फोटो नहीं होने को लेकर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी। नाम नहीं होना छोटी गलती नहीं है, बिल्कुल गलत है। कलेक्टर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं अधिकारी से जवाब मांगता हूं। इसके बाद अधिकारी ने फोन कर इस गलती के लिए माफी मांगी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news