रायपुर

एमिटी का दीक्षांत शुक्रवार को
14-Mar-2024 9:25 PM
एमिटी का दीक्षांत शुक्रवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का दूसरा दीक्षांत समारोह  15 मार्च  को  आयेजित है। इस समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। सामारोह में कुल 681 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। यह जानकारी यूनिवर्सिटी  के कुलपति प्रो. (डॉ.) पीयूष कांत पांडे ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 9 बजे से किया जाएगा।

 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कर्नल उमेश कुमार मिश्रा, एमिटी यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के चौहान, अध्यक्ष डॉ असीम के चौहान, कुलाधिपति डॉ. डब्ल्यू सेल्वामूर्ति,भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

 प्रो. (डॉ.)  पांडे ने बताया कि कुल 681 विद्यार्थियों में 357 (52.42 प्रतिशत) छात्राएँ तथा 324 छात्र (47.57 प्रतिशत) छात्र शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में 575 छात्रों को स्नातक डिग्री (यूजी) और 106 छात्रों को स्नातकोत्तर डिग्री (पीजी) प्रदान की जाएगी। समारोह में कुल 22 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक, 16 को रजत पदक और 05 को कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय मानद डॉक्टरेट (डॉक्टर ऑफ साइंस) की मानद उपाधि सचिव और महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक को दिया जाएगा।

एक छात्र को  बलजीत शास्त्री पुरस्कार,  पंद्रह छात्रों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ अपनी डिग्री पूर्ण करने के लिए डॉ. अशोक के चौहान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।जबकि एक छात्र को शैक्षणिक, खेल और सामाजिक सेवा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ऑल-राउंड ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

 रजिस्ट्रार डॉ. सुरेश ध्यानी, निदेशक जनसंपर्क डॉ. शिवम अरुण पटनायक, एचओआई एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन डॉ. के.एन. किशोर और उप रजिस्ट्रार परीक्षा  आशीष सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news