रायपुर

रामकृष्ण केयर में 250+ का सफल किडनी ट्रांसप्लांट
14-Mar-2024 9:27 PM
रामकृष्ण केयर में 250+ का सफल किडनी ट्रांसप्लांट

दूसरा जीवन मिलने हॉस्पिटल का व्यक्त किया आभार

रायपुर, 14 मार्च। रामकृष्ण केयर अस्पताल में गुरूवार को विश्व किडनी दिवस के अवसर पर जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के विशेषज्ञ,डॉक्टरों ने रोजमर्रा काम काज और खान पान में अनियमित्ता और बीमारी के शुरूआती लक्षणों और इलाज की जानकारी दी।

रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉक्टर्स डॉ. अजय पाराशर, डॉ. संजीव अनंत काले,  प्रवाश कुमार चौधरी, हर्ष जैन एवं मलय रंजन सारंगी ने प्रेस वार्ता में बताया कि किडनी रोग के कुछ लक्षण होते हैं, जैसे शरीर में अधिक मात्रा में केटनिन और यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। बार- बार पेशाब करने की इच्छा होती है और बाथरूम के चक्कर लगाने पढ़ते हैं साथ ही यूरिन में रक्त नजर आता है, आँखों के आस-पास सूजन होना भी किडनी रोग का लक्षण हो सकता है।

डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में कैडेवर किडनी प्रत्यारोपण हुआ, यहां इक्यूब डायलिसिस सेंटर है जिसमें हर महीने 2500 से 3000 किडनी डायलिसिस किया जाता है। किडनी रोग से संबंधित नेफो किटिकल केयर आई.सी.यू. भी रामकृष्ण केयर में उपलब्ध है। पथरी का संपूर्ण ईलाज की सुविधा के साथ यूरो रोबोटिक सर्जरी व ऑन्कों रिनल साइंस भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि रामकृष्ण केयर अस्पताल में अब तक 250 से अधिक किडनी प्रत्यारोपण रामकृष्ण केयर अस्पताल में किया जा चुका है। किडनी प्रत्यारोपण के लिए अब लोगों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा वे राज्य में ही बेहतर ईलाज कम खर्च पर करा सकते हैं। साथ ही समय-समय पर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। किडनी रोग से स्वयं को बचाव कर सकते हैं।

रोज पर्याप्त पानी पीते रहें इससे किडनी को शरीर से टॉक्सिन निकालने, में, सहायक होती है। प्रोटीन सप्लीमेंट की जरूरत से ज्यादा मात्रा लेने में परहेज करें। हर दूसरे दिन पेन किलर दवाई लेते रहना भी किडनी पर नकारात्मक प्रभाव पड सकता है। धूम्रपान करने पर भी किडनी पर विपरित प्रभाव पड़ता है। अगर किडनी में दर्द महसूस हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news