महासमुन्द

सडक़ बनते ही गड्ढे, विधायक ने वन मंत्री से की पुनर्निर्माण की मांग
17-Mar-2024 7:05 PM
सडक़ बनते ही गड्ढे, विधायक ने वन मंत्री से की पुनर्निर्माण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 17 मार्च। समीप के देवपुर वन परिक्षेत्र के अचानकपुर बेरियर से देवगांव तक वन विभाग द्वारा 73 लाख की लागत से बनाई गई डब्लूबीएम सडक़ के बनते ही उसमें गड्ढे देखकर क्षेत्रीय विधायक कविता प्राणलहरे ने प्रदेश के वन मंत्री से प्रत्यक्ष मुलाकात कर सडक़ का पुनर्निर्माण कर आम ग्रामीण जनता को राहत प्रदान करने हेतु पत्र सौंपा।

प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर विधायक कविता प्राणलहरे ने अपने क्षेत्र में वन विभाग द्वारा बनाई गई निम्न गुणवत्ता वाली सडक़ की शिकायत करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के अचानकपुर बेरियर से 3 किलोमीटर  देवगांव पहुंच मार्ग निर्माण में वन विभाग द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है।

सडक़ निर्माण में प्रयुक्त गिट्टी फर्शी पत्थर के टुकड़े बताए जा रहे हैं, इन्ही ंटुकड़ों से आनन-फानन में पतली से सडक़ तैयार कर दी गई। इस सडक़ की हालत यह है कि इसमें बगैर बारिश या यातायात प्रारंभ हुए ही सडक़ गड्ढों से भर गई है।

पूर्व में ग्रामीण अपने साधन से ग्राम आना जाना कर पा रहे थे, परन्तु अब सडक़ उखडऩे से आवागमन में भी खासी परेशानी होने लगी है। श्रीमती प्राणलहरे ने वन मंत्री से मांग की है कि गुणवत्ता विहीन उक्त सडक़ को पुन: गुणवत्ता के साथ बनाया जाए। श्रीमती प्राणलहरे के साथ कांग्रेस नेता गोप पटेल एवम युधिष्ठिर नायक भी थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news