महासमुन्द

मोदी सरकार जुमलेबाज, बदलना जरूरी-ताम्रध्वज
18-Mar-2024 2:45 PM
मोदी सरकार जुमलेबाज, बदलना जरूरी-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 मार्च।
प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ताम्रध्वज साहू लगातार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गए हैं। कल कांग्रेस भवन महासमुंद में विधानसभा स्तरीय बैठक आहुत हुई, जिसमें महासमुंद विधानसभा के 246 बूथ के अध्यक्ष सहित जोन, सेक्टर अध्यक्ष व विधानसभा के प्रमुख नेता उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर लोकसभा चुनावी की तैयारी शुरू करने को कहा। 

लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा-लोक सभा के तमााम लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं और आप मेरी यह बात लोगों तक पहुंचाने का काम करें। बीजेपी की सरकार जुमलेबाज है और हमें ऐसी सरकार को बदलना है। बीजेपी के सांसद सदन में आम लोगों की बात को नहीं उठाते। अगर वो उठाते तो आज देश में बेलगाम महंगाई व बेरोजगारी नहीं होती। इसलिए हमें ऐसे सांसद चाहिए जो लोगों की बात को सदन में कहे और उनकी समस्याओं का समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी होने के नाते मैं आपको विश्वास दिलाता हंू कि जो जनता का मुद्दा होगा, वही मेरा मुद्दा होगा। मैं बात करूंगा तो आपकी, मैं काम करूंगा तो आपका। 

जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर ने कहा कि बीजेपी बाण्ड माफिया बन गयी है। इडी और आईटी जैसी संस्था का दुरूपयोग कर कारोबारियों से चन्दा की उगाही कर रही है। बीजेपी के सांसद मुंह में दहीं जमा कर बैठे हैं। मोदी की गारंटी बताकर 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कर विधानसभा चुनाव में महिलाओं के वोट मांगे थे। चुनाव के बाद पता चला कि ये मोदी का जुमला था। 

पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित किया. जिसका परिणाम आज जनता भुगत रही है। चुनाव के पूर्व घर- घर जाकर प्रत्येक महिला से महतारी वंदन योजना का फार्म भराने वाली बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद सारे फार्म को रद्दी घोषित कर दुबारा से फार्म भरवाया और अबकी बार लाखों महिलाओं को अपात्र घोषित कर उन लाखों महिलाओं के साथ धोखा कर दिया।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद नगरवासियों के लिए जो काम मैंने किया है उसे लेकर मैं जनता की बीच जाउंगी और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत दिलाने का पूरा प्रयास करूंगी। बैठक को ब्लॉक अध्यक्षों के अलावा जोन व सेक्टर कमिटी के वरिष्ठ सदस्यों ने भी संबोधित कर अपने अनुभव साझा किये। इन्ही बातों के साथ उपस्थित नेताओं ने बूथ, जोन व सेक्टर कमिटी के लोगों को कुछ महत्वपूर्ण बारीकियों से अवगत कराया और कहा कि इस चुनाव में हम महासमुंद विधानसभा में बीजेपी को पीछे छोडक़र कांग्रेस को लीड दिला सकेंगे।

विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में  वनोपज यूनियन जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, मण्डी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, संजय शर्मा,  सती साहू,  दुर्गा सागर, खिलावन बघेल, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, सुनील शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बादल मक्कड़ आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news