रायपुर

ओएसडी,अवस्थी ईओडब्लू से मुक्त
19-Mar-2024 3:56 PM
ओएसडी,अवस्थी ईओडब्लू से मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च।
राज्य शासन ने पूर्व आईपीएस डीएम अवस्थी को ओएसडी एसीबी/ईओडब्लू , डीएम अवस्थी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। ओएसडी के रूप में उनके कार्यकाल को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है । अवस्थी को कांग्रेस सरकार ने 2अप्रैल -23 को ओएसडी  नियुक्त किया था। इस पद पर उन्हे एक वर्ष के लिए नियुक्त कर सभी शासकीय सुविधाओं के साथ  दो लाख रूपए महीने का वेतन दिया जा रहा था। अवस्थी का कार्यकाल एक पखवाड़े शेष रह गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग से 15 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि चूंकि आईजी अमरेश मिश्र ने 12 मार्च को पद सम्हाल लिया है, इसलिए  अवस्थी को कार्यमुक्त किया जाता है । इससे पहले 4 मार्च को ईओडब्लू ने पूर्व सीएम बघेल पर महादेव एप में एफआईआर दर्ज किया था। 14 मार्च को खबर फ्लैश हुई और अगले ही दिन अवस्थी को मुक्त कर दिया गया।

यह आदेश सीएम विष्णु साय ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। इससे पहले सरकार में दोनों ही जांच एजेंसियों में एसपी, एएसपी समेत 60 से अधिक कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news