दुर्ग

चेस चैंपियनशिप 12 से दुर्ग में
21-Mar-2024 2:38 PM
चेस चैंपियनशिप  12 से दुर्ग में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 मार्च।
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में दुर्ग जिला शतरंज संघ द्वारा लोहाणा महाजन समाज के विशेष सहयोग से प्रदेश में पहली बार अंडर-17 आयु समूह की फीडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन 12 अप्रैल से जलाराम सांस्कृतिक भवन, सिविल लाइन्स में किया जा रहा है। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे व जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य के कोई भी खिलाड़ी जो कि 17 साल से नीचे  (1 जनवरी 2007 या इसके बाद की पैदाइश ) के है भाग ले सकते हैं। इस स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु सभी खिलाडिय़ों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन व राज्य शतरंज संघ से 2024 -25 का पंजीयन आवश्यक है।

स्पर्धा के प्रथम 2 बालक व 2 बालिका खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जायेगा। स्पर्धा में दोनों केटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार की व्यवस्था की गई है, जिसमें  प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए व ट्रॉफी, द्वितीय 5000 व ट्रॉफी, तृतीय 3000 व मोमेंटो, चतुर्थ 2000 रुपए व मोमेंटो प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह से समान ईनाम की राशि व ट्रॉफी ओपन केटेगरी में  भी प्रदान किए जाएंगे। बस्तर संभाग व सरगुजा संभाग के लिए स्पेशल प्राइज के तहत 1500- 1500 रुपए की नगद राशि व मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए 1000 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। बस्तर व सरगुजा के खिलाडिय़ों के लिए 50 प्रतिशत की छूट एंट्री फीस में दी गई है। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news