दुर्ग

महिला ने खुद को लगाई आग कहा-कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं, मानसिक परेशान हूं
21-Mar-2024 2:55 PM
महिला ने खुद को लगाई आग कहा-कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं, मानसिक परेशान हूं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 21 मार्च। भिलाई के छावनी थानांतर्गत कल एक 42 वर्षीय महिला ने मिट्टी तेल डालकर खुद को आग लगा ली। उसे गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि सपना टॉकीज के पास पावर हाउस निवासी किसी महिला ने आग लगा ली है। पुलिस पहुंची तो पता चला कि हर्षा शर्मा नाम की महिला ने खुद को आग लगाई है। जिस समय उसने आग लगाई, घर पर कोई नहीं था। जब उसकी चीख-पुकार सुनी तो परिवार के लोग बाहर से घर के अंदर भागे।

जब तक आग पर काबू पाते, तब तक हर्षा बुरी तरह झुलस चुकी थी। उसकी हालत काफी खराब होने से घर वाले तुरंत उसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर पहुंचे,जहां बर्न यूनिट में उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

भिलाई के तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई और छावनी पुलिस महिला का बयान लेने पहुंचे थे। जहां महिला ने बताया कि उसने खुद से आग लगाई है। उसके लिए उसने किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है।

महिला की इस हरकत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला की एक 23 साल की बेटी भी है। पति टीपू शर्मा जनरल स्टोर चलाते हैं।

बताया जा रहा है कि हर्षा लंबे समय किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहती थी। पुलिस आग लगाने का कारण जानने के लिए मोहल्ले के लोगों, जान पहचान, रिश्तेदार और महिला के पति-बेटी से पूछताछ करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news