राजनांदगांव

दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक करें निर्वहन
22-Mar-2024 3:37 PM
दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक करें निर्वहन

राजनांदगांव, 22 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  एस. जयवर्धन ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  यशपाल सिंह उपस्थित थे। 

कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होंने इसका कड़ाई से पालन करने कहा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। 

कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। लोकसभा निर्वाचन कार्य के साथ आगामी त्यौहारों होली एवं रामनवमी पर्व में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा धार्मिक स्थलों का उपयोग किसी भी रूप में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए नहीं किया जाएगा।  

कलेक्टर ने पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते पीएचई विभाग को निर्देशित करते कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र एवं पुलिस फोर्स के जवानों के रूकने के स्थान में जहां पेयजल की समस्या से संबंधित स्थान का चिन्हांकन व मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर वहां समय से पहले पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है, जहां से अवैध परिवहन, नगदी, शराब या अन्य नशे की सामग्री एवं अन्य सामग्री आने की संभावना रहती है। जिसकी ईमानदारी से जांच नियमित करना होगा।  

बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, तहसीलदार, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news