महासमुन्द

74 खाद्य पदार्थों के सर्वेलेंस नमूनों की प्रारंभिक जांच में 6 अमानक
23-Mar-2024 2:14 PM
74 खाद्य पदार्थों के सर्वेलेंस नमूनों  की प्रारंभिक जांच में 6 अमानक

महासमुंद, 23 मार्च। आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देशानुसार एवं उमेश कुमार साहू, अभिहीत अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, महासमुंद के मार्गदर्शन में ज्योति भानु खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं शंखनाद भोई खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के अन्तर्गत होली पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए त्यौहारी सीजन में बहुतायत उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों जैसे मिठाईयां, खाद्य तेल, आटा, बेसन, मैदा आदि खाद्य पदार्थों के विगत 01 माह के भीतर 23 विधिक खाद्य नमूना संकलित कर जांच किया। संकलि खाद्य पदार्थों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी, रायपुर भेजा गया है।

जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चलित खाद्य प्रयोगशाला की टीम ने अब तक 74 खाद्य पदार्थों के सर्वेलेंस नमूना संकलित कर मौके पर प्रारंभिक जांच किया है। जिसमें से 06 खाद्य पदार्थ अवमानक पाये गये हंै। जिन्हें मौके पर विनष्ट करवाया गया है तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चलित प्रयोगशाला की टीम द्वारा अखाद्य रंगों के उपयोग नहीं करने तथा तले हुए खाद्य पदार्थो को अखबारी पेपर से नहीं परोसने के सख्त निर्देश दिये गये है तथा खाद्य तेल में तीन बार से अधिक नहीं तलने की हिदायत दी गई है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के रोकथाम हेतु त्यौहारी सीजन में बहुतायत उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा जांच किया जा रहा है। तथा विधिक एवं सर्वेलेंस नमूना संकलित कर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाए रायपुर को प्रेषित किया जा रहा है। विगत वर्ष होली के त्यौहारी सीजन में 06 मिठाइयों के विधिक नमूने संकलित किये गये थे। जिसमें 05 मानक एवं 01 अवमानक पाया गया है। अवमानक मिठाई के निर्माण-विक्रय करने वाले फर्म को अति.जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा 10 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है तथा उक्त फर्म को सचेत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news