महासमुन्द

45 हजार नए मतदाताओं को जोडऩे का लक्ष्य
23-Mar-2024 2:39 PM
45 हजार नए मतदाताओं  को जोडऩे का लक्ष्य

महासमुंद, 23 मार्च। जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने व्यापक कार्ययोजना के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीइओ एस. आलोक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू एवं संबंधित विभागों के अधिकारी ने बैठक में विस्तृत कार्ययोजना पर विमर्श करते हुए क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की।

बैठक में विभिन्न चिन्हांकित संस्थानों में आनंद मेला के तर्ज पर चूनइ मड़ाई का आयोजन किया जाएगा। जिले के विभिन्न विकासखंडों में युवा सम्मेलन और युवा संसद का आयोजन, रात्रि कालीन मतदाता जागरूकता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें धनराशि पुरस्कार भी दिया जाएगा।

विकासखंडों में नए युवा वोटरों को जोडऩे मतदाता जागरूकता युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, अंतर विद्यालयीन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जहां वोटिंग प्रतिशत कम है,वहां प्रमुख रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। दिव्यांग सम्मेलन, पीवीटीजी मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान कराने, विशेष समूह तृतीय समुदाय जो कि बागबाहरा में करीब 20 परिवार को जागरुक करने का लक्ष्य, शैक्षणिक संस्थानों एवं कार्यालयीन परिसरों, गैर राजनीतिक संघों में 100 प्रतिशत मतदान करने शपथ, उद्योग एवं मिलो में कर्मचारियों को जागरुक करने का लक्ष्य, सोशल मीडिया में रील के माध्यम से प्रचार प्रसार, 85 साल के ऊपर वोटरों को होम वोटिंग का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही 10 पिंक बूथ, 5 यूथ बूथ, 5 दिव्यांग बूथ बनाए जाएंगे। 

व्हील चेयर की पर्याप्त मात्रा हर बूथ में उपलब्धता सुनिश्चित करना, सेल्फी जोन, वृद्धों के बूथ तक पहुंचने आदर्श सीढिय़ो का निर्माण, स्वयं सहायता समूहों को साधने का लक्ष्य, व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजनए जिला व ब्लाक के शैक्षणिक संस्थानों में चिन्हांकित आईकॉनो से मतदान के प्रति जागरूक करने का लक्ष्यए शहरी स्वच्छता मिशन केन गडिय़ो में प्रचार प्रसार करने के लिए विभिन्न ब्लॉक में पर्याप्त बैनर पोस्टर लगाने का लक्ष्य, नरेगा श्रमिकों को प्रेरित करने कार्य स्थल पर स्वीप गतिविधियों को लेकर प्रचार प्रसार, एक मतदान दीप के नाम का भी आयोजन, पानी टंकियों में चित्रकारी के माध्यम से प्रचार प्रसार सुनिश्चित, हॉस्टलों में बच्चों को अपने परिजनों को पोस्टल कार्ड के माध्यम से मतदान अपील करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रेखराज शर्मा, महाविद्यालय के नोडल अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news