महासमुन्द

आत्महत्या नोट में सूदखोरों के नाम सोशल मीडिया में फैला
24-Mar-2024 2:24 PM
आत्महत्या नोट में सूदखोरों के नाम सोशल मीडिया में फैला

इंजीनियर अनिमेष रघुवंशी खुदकुशी में अब तक मामला दर्ज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 महासमुंद, 24 मार्च।
इंजीनियर अनिमेष रघुवंशी उर्फ़  पारुल आत्महत्या प्रकरण में अनिमेष के हाथों लिखी गई सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में सिर्फ मामला दर्ज किया है लेकिन किसी भी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं की है। पु्लिस के अनुसार सभी आरोपी फरार हैं, तलाश जारी है। 
मालूम हो कि अनिमेष उर्फ पारुल रघुवंशी पिता प्रकाश रघुवंशी ने महासमुंद स्थित अपनी किराए की मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने मौत से पहले एक चार पन्ने वाली पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने सभी परिस्थितियों का जिक्र कर चार महासमुंद शहर निवासी एवं एक रायपुर निवासी ठेकेदारों के नाम लिखा है। इन ठेकेदारों में राजा जैन और राकेश जैन, दोनों बी टी आई रोड महासमुंद निवासी,अब्दुल सूफियान इमली भांठा महासमुंद निवासी, लक्की सरदार उपवेजा गुरूद्वारा के पीछे, मस्जिद में पास महासमुंद और प्रशांत शुक्ला रायपुर निवासी शामिल हैं। 

सुसाइड नोट के अनुसार उसने राजा और राकेश जैन के दो भवन के निर्माण ग्राम मचेवा में एवं बजरंग मंदिर सिन्हा निवास के पीछे ग्राम मचेवा(महासमुंद से लगभग 2 किलो मीटर दूर) में निर्माण का उल्लेख किया है जिसकी कीमत 65 लाख रुपए बताई है। जिसमें लिखा है कि इसका मात्र उसे 35 लाख की ही राशि का भुगतान किया गया। 30 लाख रुपए बैंक द्वारा एवं 5 लाख रुपए नकद। शेष राशि 30 लाख रुपए के भुगतान के लिए आनाकानी की जाती रही। 

सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि बिल्डिंग मटेरियल, दुकानदारों को देने के लिए 40 लाख रुपए इमली भांठा महासमुंद निवासी अब्दुल सूफियान से 20 प्रतिशत प्रति सप्ताह की दर से कर्ज पर लिया। उसने इस 40 लाख की राशि का लगभग एक करोड़ दस लाख से अधिक रुपए चुकाया और अब्दुल सूफियान के भवन का निर्माण किया। इस पर भी अब्दुल सूफियान ने मात्र 10 लाख ही कर्ज चुकता हुआ कहा। वह बााकी पैसे के लिए लगातार धमकियां दे रहा है। धमकी मिलने के कारण लक्की सरदार से 6 लाख रुपए 10 प्रतिशत प्रति सप्ताह की दर से कर्ज लिया। इस राशि को भी ब्याज समेत चुकाने की बात आरोपी ने अपने सुसाइड नोट में कही है। इसके बावजूद भी लक्की सरदार ने विगत दिनों  अनिमेष से उसका एटीएम कार्ड एवं गाड़ी छीन ली थी और उसे कई तरह धमकी देने की बात कही है। 

इसी तरह रायपुर निवासी प्रशांत शुक्ला से मृतक ने 10 लाख रुपए कर्ज लेने की बात लिखी है। लिखा है कि इस राशि को चुका देने के बाद भी प्रशांत ने मृतक का चेक बाउंस करा कर उसे फिर पैसा देने का दबाव बना धमकी दे रहा था। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में इन पांचों पर अपनी आत्महत्या प्रताडऩा का साफ -साफ आरोप लगाया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news