महासमुन्द

गीता सार, तुलसी वर्षा, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का समापन
24-Mar-2024 2:51 PM
गीता सार, तुलसी वर्षा, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का समापन

महासमुंद, 24 मार्च। मिनी स्टेडियम में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन तुलसी वर्षा, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ हुआ। 
अंतिम एवं सातवें दिन हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि आपके कठिन समय एवं दुखों में काम आये ऐसे व्यक्तियों को कभी नहीं भूलना चाहिये और यदि जीवन में कठिनाईयों का सामना हो तो उसे भगवान का प्रसाद मानकर धारण करना  चाहिए। सुख और दुख कर्मों का फल है जो समयानुसार सबको प्राप्त होता है।

इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा सात दिनों तक कार्यक्रम का संचालन करने वाले टेकराम सेन, राजश्री ठाकुर सहित कार्यकर्ता चन्द्रशेखर बेलदार, गुड्डा सिन्हा, सुमन सेन्द्रे, प्रहलाद यादव, अर्चना राव, विमला गोंडाने, शशि सिन्हा, दक्षा जोशी, श्वेता सोनी, मीना गुप्ता, दमयन्ती ममता पटेल, रुबी मिश्रा, वंदना सेन, श्वेता गुप्ता, दुर्गेश नंदिनी, सरोजनी साव, कृष्णा चंद्राकर, मनोज साहू सहित अपने सुमधुर आवाज के साथ  संगीत का धुन देने वाले शिवम मोनू, विनोद वैधनाथ, तोखन, आदित्य, नारायण, यशराज ब्रजवासी, प्रांशु चन्द्राकर, मुरली राजपुरोहित, लवेश साहू,  अभिज्ञान मिश्रा, शुभम टोंडेकर, राहिल गुप्ता को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सम्मानित किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news