राजनांदगांव

लचर व्यवस्था पर आयुक्त ने जताई नाराजगी
24-Mar-2024 3:13 PM
लचर व्यवस्था पर आयुक्त  ने जताई नाराजगी

वार्डों की साफ-सफाई व निर्माण कार्यों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार को वार्ड नं. 38 व 39 के सागरपारा, ढीमरपारा, बांसपाईपारा, ब्राम्हणपारा, आजाद चौक में साफ-सफाई एवं चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। साथ ही नल में पानी आने और अपने बकाया करों का भुगतान करने लोगों से अपील की। 

आयुक्त गुप्ता सागरपारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथकीकरण करने, खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने, शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने सेंटर प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने सुलभ शौचालय निरीक्षण के दौरान लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताते संबंिधत संचालक से कहा कि देखरेख करने वाले को हटाकर दूसरा रखे। उन्होंने वार्डों में हाजिरी रजिस्टर की जॉच कर सभी कर्मचारियों की फोटो लगाने, अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई करने स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल से कहा। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई, कचरा प्रतिदिन उठाने तथा गौशाला के सामने गली में नाली जाम की शिकायत पर चेम्बर हटाकर सफाई कराने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किया।

आयुक्त गुप्ता सागरपारा, ठेठवारपारा, ब्राम्हणपारा, सोनारपारा में लोगों से रूबरू होकर नल में पानी आने की जानकारी ली। कम पानी आने की शिकायत पर जल्द निराकरण करने निर्देशित किया। उन्होंने करदाताओं के डिमांड की जॉच कर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक से वसूली करने तथा करदाताओं से अपने बकाया करों का भुगतान करने अपील की। निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान सागरपारा, ढीमर पारा में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण देख संबंधित ठेकेदार का बिल तैयार कर शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नार कन्हैया नाला निर्माण कार्य चुनाव आचार सहिता के बाद तत्काल प्रारंभ कराने प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान ज्योति साहू, तिलक राज, राजेश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, देवेश साहू, कीर्तन साहू, दिलीप गिरी, मिलिन्द रेड्डी तथा राजस्व का अमला उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news