राजनांदगांव

देखें VIDEO : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नशे में धुत बेटे का थाने में हंगामा
27-Mar-2024 4:44 PM
देखें VIDEO : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नशे में  धुत बेटे का थाने में हंगामा

पुलिस जवान से कथित मारपीट से अफसरों का इंकार, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
होली के दिन सोमनी थाना में राजनांदगांव कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू के बेटे का नशे में मदमस्त होकर उपद्रव करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता के बेटे द्वारा साफतौर पर पुलिसकर्मियों से अश्लील गाली-गलौज किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आला अफसरों की ओर से कार्रवाई को लेकर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू के बेटे हितेश साहू एक मामले में सोमनी थाना धमक गए और उन्होंने वहां मौजूद जवानों से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि खुलेतौर पर गाली-गलौज की। इस दौरान हितेश साहू पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। यहां तक वीडियो में वह जवानों को अगले दिन देख लेने की धमकी भी देते नजर आ रहे हैं। 25 मार्च सोमवार को होली के दिन थाना में हितेश साहू ने जमकर हंगामा किया। यह हैरान करने वाली बात है कि कांग्रेस नेता के बेटे के सामने थाना का स्टॉफ विरोध करता नजर नहीं आया, जबकि थाना में घुसकर उपद्रव करना और ड्यूटीरत कर्मियों के साथ बुरा बर्ताव करना सीधे तौर पर आपराधिक मामला है। इस बीच एक जवान के साथ कथित रूप से मारपीट करने की भी जानकारी सामने आ रही है। 

हालांकि पुलिस अफसरों ने मारपीट की घटना से साफ इंकार किया है। इस संबंध में एसपी मोहित गर्ग ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि उपद्रव मचाने वाले युवक को माफी देकर छोड़ दिया गया है। माफीनामा देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे को राजनीतिक दबाव में छोड़ा गया है। जिस तरह से वीडियो में वह जवानों के साथ गाली-गलौज करते हुए थाना में दबंगई दिखा रहा है, उस आधार पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने के तहत सीधे जुर्म दर्ज करना था, लेकिन पुलिस कांग्रेस नेता के दबाव के चलते कार्रवाई से पीछे हट गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news