महासमुन्द

नोडल अधिकारी-कैंपस एंबेसडर प्रशिक्षण कार्यशाला
28-Mar-2024 2:53 PM
 नोडल अधिकारी-कैंपस एंबेसडर प्रशिक्षण कार्यशाला

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 मार्च।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में 27 मार्च कक्ष क्रमांक 1 में जिला राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. मालती तिवारी के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी एवं कैंपस एंबेसडर की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए गए उवन के तहत मतदाता जागरूकता एवम जिला कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी, कैंपस एंबेसडर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों का मतदाता बनने पर हमें गर्व है, वोट देने को हम तैयार हंै, लिखा हुआ बैच से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं कैंपस एम्बेसडरों को 26 अप्रैल को होने वाले लोक सभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न जैसे चित्रकला, रंगोली, वाद विवाद, नारा लेखन, बनावटी मतदान केंद्र, रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन,हस्ताक्षर अभियान, डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर समस्त नोडल अधिकारियों ने कार्यक्रम का शेड्यूल प्रस्तुत किया। राजेश्वरी सोनी ने हस्ताक्षर अभियान डोर टू डोर सर्वे आदि कार्यक्रम करवाने का आश्वासन दिया। डॉ. सरस्वती वर्मा माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, मनहरण ठाकुर शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको, सालिक राम धीवर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय महासमुंद, भूपेंद्र साहू आई टी आई महासमुंद, गायत्री चंद्राकर शांति बाई कॉलेज महासमुंद, मानक लाल इंडियन कॉलेज इंडियन कॉलेज महासमुंद, अनीता बंजारे गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद ने अपने विचार व्यक्त किए।

रेखराज शर्मा ने इस अवसर पर मतदान क्षेत्र में प्रतिशत कम होने की जानकारी देते हुए कहा कि महासमुंद नगर में लोकसभा क्षेत्र में प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंनेे प्रत्येक शनिवार को गुड मॉर्निंग महासमुंद में जाने हेतु प्रेरित किया। अजय कुमार राजा ने अपने  उद्बोधन में कहा मतदान हेतु स्वयंसेवक पहले स्वयं जागरूक हो एवं अपने परिवार तथा समाज को मतदान हेतु घर पर रहकर भी जागरूक करें। डॉक्टर मालती तिवारी ने ऑनलाइन मोड पर जिले के समस्त इकाइयों की बैठक ली। 

इस अवसर पर केंपस एंबसेडर के रूप में प्रियांशु तिवारी, दुर्गा साहू, श्रद्धा ठाकुर, गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन, मीनाक्षी साहू, रितु साहू, फाल्गुनी सिदार, तनेश्वरसाहू, महेंद्र कुमार, चारुलता चंद्राकर, नीता बंजारी, भावना पटेल उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news