महासमुन्द

विधायक पुरन्दर ने ग्रामीणों व समाज प्रमुखों से की मुलाकात, होली की दी शुभकामना
28-Mar-2024 4:06 PM
विधायक पुरन्दर ने ग्रामीणों व समाज प्रमुखों से की मुलाकात, होली की दी शुभकामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 28 मार्च।
रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने होली पर जिले का प्रवास किया। श्री मिश्रा ने सांकरा के वैष्णो देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।

उन्होंने नगर से लगे ग्राम लहरौद में ग्रामीणों व समाज प्रमुखों से सौजन्य मुलाकात कर होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। रंग व उमंग का यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है। होली का पर्व अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लडऩे की प्रेरणा देता है। 

पुरन्दर मिश्रा ने क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि जीवन की आखिरी सांस कौन सी हो ये पता नही होता, इसीलिए द्वेष, वैमनस्य का जीवन में कोई स्थान नहीं होना चाहिए , होली में तो कहा ही जाता है होली के दिन तो दुश्मन भी गले मिलते है। 

शुभकामना संदेश में पुरन्दर मिश्रा ने कामना की कि होलिका दहन के साथ ही प्रदेश की सारी समस्याएँ भस्म हों और छत्तीसगढ़ विकास, सामाजिक न्याय और समरसता के इंद्रधनुष रंगों से सराबोर हो। 

इस मौके पर समाज सेवी बजरंग अग्रवाल , सुनील अग्रवाल , पंडित ऋषिकेश शुक्ला , गुणनिधि मिश्रा , आलोक त्रिपाठी , राजा शुक्ला, राजेश गोयल जित्तू , प्रियांशु दीक्षित उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news